IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरु हो गई है. खिलाड़ियों के लिए जेद्दा में लग रही बोली के दौरान कुछ एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके ऊपर पैसों की धनवर्षा देखकर हर कोई दंग रहा गया. खासकर लोग टीम इंडिया से बाहर चल ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर की रकम पर हैरान हैं. केकेआर की टीम ने उन्हें 23 करोड़ और 75 लाख की भारी भरकम धनराशि के साथ दोबारा अपने बेड़े में शामिल किया है. हालांकि, अय्यर को इतनी बड़ी राशि में दोबारा फ्रेंचाइजी ने क्यों खरीदा है. इसके पीछे का कारण केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने दिया है. खैर बात करें आईपीएल 2025 नीलामी के पहले दिन किन पांच खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा रकम प्राप्त हुई, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाईट राइडर्स)
खास लिस्ट में पहला नाम तो वेंकटेश अय्यर का ही आता है. वेंकटेश के ऊपर 23 करोड़ और 75 लाख की भारी भरकम धनराशि खर्च करना कुछ ज्यादा ही महंगा सौदा नजर आता है. अय्यर पिछले ढाई साल से टीम इंडिया में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं, लेकिन अबतक कामयाब नहीं हो पाए हैं. इसके अलावा बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक 50 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 49 पारियों में 31.57 की औसत से 1326 रन निकले हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 137.13 का है, जो कुछ खास नहीं कहा जा सकता है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल के महज नौ पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें 47.67 की औसत से केवल तीन विकेट हाथ लगे हैं. यही नहीं उन्होंने यहां 10.59 की इकोनोमी से रन खर्च किए हैं, जो दिखाता है कि वह कितने महंगे गेंदबाज साबित होते हैं.
युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स)
माना कि युजवेंद्र चहल अनुभवी और होनहार स्पिनर हैं, लेकिन 18 करोड़ की धनराशि काफी ज्यादा होती है. इतनी बड़ी राशि में तो कई बड़े-बड़े ऑलराउंडर मिल जाते. खैर फ्रेंचाइजी ने कुछ सोच समझकर ही उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया होगा. आगामी सीजन के लिए चहल को पंजाब ने 18 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में खरीदा है. देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल 160 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 159 पारियों में 22.45 की औसत से 205 सफलता हाथ लगी है. आईपीएल में उन्होंने 7.84 की इकोनोमी से रन खर्च किए हैं, जो दिखाता है कि वह ठीक-ठाक महंगे साबित हुए हैं.
अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)
अर्शदीप सिंह को लेकर पहले से भविष्यवाणियां की जा रही थी कि वह आईपीएल नीलामी में काफी महंगे साबित हो सकते हैं, लेकिन उनके ऊपर 18 करोड़ की बोली लगेगी, ये किसी ने सोचा नहीं था. आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें 18 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए फिर से अपने बेड़े में शामिल किया है.
आईपीएल में अर्शदीप सिंह ने अबतक कुल 65 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 65 पारियों में 27.0 की औसत से 76 विकेट हासिल हुई है. इस दौरान उन्होंने 9.03 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं, जो दिखाता है कि वह कितने महंगे साबित होते हैं.
नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर नूर अहमद के लिए सीएसके की टीम ने कुल 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इतने मोटी रकम में नूर को खरीदना समझ से परे नजर आता है. नूर ने आईपीएल में अबतक कुल 23 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 23 पारियों में 27.46 की औसत से 24 सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. इसके अलावा पिछले साल फील्डिंग के दौरान उनके अंदर काफी सारी खामियां देखने को मिली थी.
मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)
पिछले साल जिस तरह से मिचेल स्टार्क की लीग मैचों में कुटाई हुई थी. उसके बावजूद उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदना बेहद चौंकाने वाला नजर आता है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार उनके ऊपर दाव लगाया है. उम्मीद है आगामी सीजन में वह अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत से लेकर बटलर तक, आईपीएल 2025 के सभी 12 मार्की प्लेयर इन टीमों में पहुंचे, कीमत उड़ा देंगे होश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं