भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के खिलाड़ी एकदम हलके मूड में थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाए जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के सामने लंका के बल्लेबाज बोने साबित हुए. फील्डिंग के दौरान विराट कोहली एकदम मस्ती के मूड नजर आए.
यह पढ़ें- कप्तानी के साथ-साथ RCB ने बदल दी टीम की जर्सी भी, सबसे पहले आया विराट का रिएक्शन, देखिए VIDEO
विराट कोहली (Virat kohli) दूसरे टेस्ट के पहले दिन हालांकि बल्ले से अपने फैंस को खुश नहीं कर पाए लेकिन जब मैदान पर फील्डिंग के लिए आए तो उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया. फैंस उनके सामने एबीडी-एबीडी (ABD) चिल्ला रहे थे तो विराट भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने फैंस के लिए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की स्टाइल में एक शॉट खेलने की एक्टिंग की तो फैंस के लिए खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विराट उस समय स्लिप में फील्डिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के पास खड़े थे.
ind vs Sri Lanka Test Match going on and Indian's Crowd Chanting "ABD ABD ABD" Literally unbelievable Yaar AB de Villiers Fan following in Asia is just unreal Dream For So Many Foreign Players to have such kind of gesture in Asia🖤.#Kohli#RCBCaptain @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/81z3ztRRKM
— Shaibi || ABD&PCT Stan (@ShoaibK45036955) March 12, 2022
आरसीबी (RCB) के अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. आरसीबी ने फॉफ डु प्लेसी को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है. 37 साल के फॉफ ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. एबीडिविलियर्स ने भी एक वीडियो के जरिए फॉफ की जमकर तारीफ की है.
“He's an amazing leader and the perfect man for the job” - @ABdeVilliers17 sends a heartfelt message to our new captain @faf1307. 🤩❤️#PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #IPL2022 #RCBCaptain pic.twitter.com/UB8XRx54eB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
यह भी पढ़ें- IND vs SL 2nd Test: Pink Ball Test के पहले दिन बने ये 5 Record, रोहित से लेकर अश्विन के लिए रहा खास मौका
सभी टीमों ने आईपीएल(IPL 2022) के इस 15वें सीजन के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, सभी टीमों ने मैदान पर जाकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. कई भारतीय टेस्ट टीम के साथ प्लेइंग इलेवन में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से बाहर भेज दिया गया है. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज बैंगलोर टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हो तो उन्हें आराम के लिए बायो बबल से बाहर भेज दिया गया है ताकि वे आईपीएल से पहले एकदम फ्रेश होकर अपनी अपनी टीमों को ज्वाइन कर सकें.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं