पिछले दो दिनों से क्रिकेट की सभी खबरें बैंगलोर की गलियों से आ रही हैं. चाहे बात आईपीएल की हो या फिर भारत-श्रीलंका (INDvsSL) के बीच होने वाले टेस्ट मैच की. IPL 2022 मतलब आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सीजन, सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लखनऊ, गुजरात के बाद दिल्ली और अब आरसीबी ( RCB) ने भी अपनी जर्सी आखिरीकार अपने फैंस के सामने पेश कर दी है. विराट कोहली ने इस बार आरसीबी की जर्सी की जमकर तारीफ की है.
“I absolutely love it and the moment I wore it, I felt something special. I can definitely say, this is my most favourite RCB jersey, EVER!” ????
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
King Kohli loves the new #RCBJersey for #IPL2022 and so do we!❤️@imVkohli #PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #ForOur12thMan #IPL2022 pic.twitter.com/hIuLquniHh
विराट को बेहद पसंद आई जर्सी
शनिवार 12 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न सिर्फ अपने नए कप्तान का ऐलान किया, बल्कि नए सीजन की अपनी नए डिजाइन वाली जर्सी भी फैंस के सामने पेश की. इस मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो भी आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर किया है जिसमें विराट जर्सी के बारे में बता रहे हैं. विराट ने कहा सबसे मुझे इसका डिजाइन बहुत पसंद आ रहा है जिस तरह से इसमें डार्क ब्लू के साथ रेड को ब्लैंड किया गया है वो बहुत शानदार है. आरसीसीबी ( RCB) का जर्सी पर नाम लिखा भी विराट को बेहद पसंद आया है. आरसीबी का जो लायन का लोगो हैं वो भी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है. विराट ने कहा कि जर्सी एकदम वैसी है जैसी मुझे चाहिए थी.
How about this for a jersey reveal, 12th Man Army! ????
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 12, 2022
Best RCB kit yet? ????#PlayBold #RCBUnbox #UnboxTheBold #RCBJersey #IPL2022 pic.twitter.com/BlsAU5rUxk
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को पाकिस्तान में मिल रहा है ऐसा खाना, लाबुशेन ने PHOTO शेयर किया
नए कप्तान के साथ उतरेगी आरसीबी
लंबे इंतजार के बाद फैंस की जिज्ञासा को शांत करते हुए आरसीबी ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है और अब पिछले सीजन तक चेन्नई की ओपनिंग करते रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फैफ डु प्लेसी आरसीबी के नए कप्तान होंगे. आरसीबी मैनेजमेंट ने 37 साल के और सात करोड़ी फैफ पर दांव लगाया. जाहिर है कि यह फैसला उनके लिए बहुत ही ज्यादा आसान नहीं रहा होगा. फैफ का पिछला सीजन बहुत ही कमाल का रहा था और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले 16 मैचों में 45.21 के औसत के साथ 633 रन बनाए थे.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं