Virat Kohli IPL Runs: विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई ना कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है. पिछले दिनों वे एक ही मैदान पर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3000 रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने थे. अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में भी किंग कोहली इतिहास रच सकते हैं. अगर लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली 43 रन बना देते हैं तो वे आईपीएल इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. इसके अलावा भी इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के ही नाम है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
1. विराट कोहली- 6957
2. शिखर धवन-6506
3.डेविड वॉर्नर-6187
4. रोहित शर्मा-6063
5. सुरेश रैना-5528
ऐसे में अगर लखनऊ के खिलाफ विराट 43 रन बना देते हैं तो वे वाकई इतिहास रच देंगे और उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. इस सीज़न में तो विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है. अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में विराट 5 अर्धशतक लगा चुके हैं और ग़ज़ब की फॉर्म में हैं. वहीं पिछले तीन मैचों में वे आरसीबी को लीड करते हुए भी नज़र आए. क्योंकि रेगुलर कप्तान फाफ डु पलेसिस पसलियों में खिंचाव के चलते नहीं खेल पा रहे हैं, वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसके अलावा आरसीबी न अब तक खेले गए अपने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 4 में उसे हार मिली है. --- ये भी पढ़ें ---
* सांसे थमा देने वाले मैच में जडेजा की गेंद पर धोनी ने ललचा कर बैटर को किया स्टंप, Video
* सरफराज खान ने क्रीज पर लेटकर लगाया अजब-गजब शॉट, देखकर फैन्स के बीच मचा बवाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं