विज्ञापन

आज से 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनें, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रूट्स में चलेगी

PM मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम में पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. नई ट्रेनों से यात्रियों को किफायती लंबी दूरी की यात्रा का लाभ मिलेगा. इन ट्रेनों से बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों को बेहतर रेल संपर्क मिलेगा.

आज से 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनें, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रूट्स में चलेगी
5 New Amrit Bharat Express Trains: पीएम मोदी 5 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

देश को आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. आज रविवार, 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम के 2 दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi will Flag off 5 New Trains) इन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें खासतौर से पश्चिम बंगाल और असम को सौगात होगी, जबकि इसका फायदा उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, हरियाणा समेत कई राज्‍यों को मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और असम से 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत के अलावा PM मोदी कई महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे. 

पश्चिम बंगाल (हुगली) से 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 

  • हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
  • सियालदह-वाराणसी अमृत भारत एक्सप्रेस
  • संतरागाछी-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस

असम से 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें  

  • कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस

नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों से किन्‍हें फायदा? 

इन नई ट्रेनों से पूर्वोत्तर भारत और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा. यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती लंबी दूरी की यात्रा का लाभ मिलेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दैनिक यात्रियों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित हो रही हैं. अभी देशभर में 34 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं. 5 नई ट्रेनों के शुरू होने से यह संख्या 39 हो जाएगी. असम और पश्चिम बंगाल से शुरू होने वाली ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को बेहतर कनेक्टिविटी देंगी. 

कई और रेल प्रोजेक्‍ट्स की शुरुआत 

प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल में जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. यह रेल लाइन तारकेश्वर-बिष्णुपुर नई रेल लाइन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

नई रेल लाइन के साथ-साथ मयनापुर से जयरामबाटी के बीच नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसमें बरोगोपीनाथपुर में ठहराव होगा. 

इससे बांकुड़ा जिले के निवासियों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. दैनिक यात्रियों, छात्रों और तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा अधिक किफायती और सुविधाजनक हो जाएगी. 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नई पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल और असम से शुरू होंगी.
ये ट्रेनें पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों को कनेक्टिविटी देंगी.
प्रधानमंत्री जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और नई ट्रेन सेवा शुरू होगी.
ये ट्रेनें सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती लंबी दूरी की यात्रा के लिए महत्वपूर्ण हैं और यात्रियों को राहत देंगी.
5 नई ट्रेनों के बाद कुल अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 39 हो जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com