विज्ञापन

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ दिया कीरोन पोलार्ड का करिश्माई रिकॉर्ड, जानें रन चेज का किंग कौन

Virat Kohli Broke Kieron Pollard Record: विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ दिया कीरोन पोलार्ड का करिश्माई रिकॉर्ड, जानें रन चेज का किंग कौन
Virat Kohli

Virat Kohli Broke Kieron Pollard Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. बीते कल (22 मार्च 2025) केकेआर के खिलाफ मैच से पूर्व खास मामले में वह छठवें पायदान पर थे. मगर पिछले मुकाबले में नाबाद 59 रन बनाते हुए उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5921 रहे बनाए थे. वहीं कल के मुकाबले के बाद विराट के नाम अब 6008 रन हो गए हैं. 

टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के नाम दर्ज है. जिन्होंने 267 पारियों में 7,777 रन बनाए हैं. इंग्लिश दिग्गज के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. जिन्होंने 229 पारियों में 7,254 रन ठोके हैं. 

तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर काबिज हैं. उन्होंने 214 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6,512 रन बनाए हैं. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का नाम आता है. जिन्होंने 242 पारियों में 6,098 रन ठोके हैं. इन दिग्गजों के बाद अब पांचवें स्थान पर विराट कोहली का गए हैं. भारतीय बल्लेबाज ने 175 पारियों में 6,008 रन बनाए हैं. 

वहीं कल के मुकाबले के बाद कीरोन पोलार्ड एक पायदान निचे खिंसकते हुए छठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 282 पारियों में 5,921 रन दर्ज हैं. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी 

7,777 - एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - (267 पारी)
7,254 - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - (229 पारी)
6,512 - डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - (214 पारी)
6,098 - शोएब मलिक (पाकिस्तान) - (242 पारी)
6,008 - विराट कोहली (भारत) - (175 पारी)
5,921 - कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - (282 पारी)

यह भी पढ़ें- VIDEO: आंद्रे रसेल के सामने नागिन की तरह बलखाई गेंद और चारो खाने हो गए चित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com