अर्शदीप सिंह द्वारा कैच टपकाए जाने पर विराट कोहली का आया रिएक्शन
Arshdeep Singh Catch: एशिया कप (Asia Cup India vs Pakistan Super Four) में पाकिस्तान से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Virat Kohli on Arshdeep Singh) का भी बचाव किया जिन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) का कैच 18वें ओवर में छोड़ा. उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव में गलतियां हो जाती है, यह बड़ा मैच था और हालात कठिन थे. मुझे याद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैने शाहिद अफरीदी की गेंद पर खराब शॉट खेला, मैं अगले दिन सुबह पांच बजे तक छत की तरफ देखता रहा और सो ही नहीं सका.'' उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है, इस तरह का सोचना स्वाभाविक है. लेकिन टीम प्रबंधन और कप्तान को टीम का अच्छा माहौल बनाने का श्रेय जाता है. जब माहौल अच्छा होता है तो आप गलती से सीखकर आगे बढते हैं. ''
इसके अलावा विराट ने उन लोगों के लिए भी एक खास मैसेज दिया जो आए दिन उनके फार्म को सुधारने के लिए सलाह देते रहते हैं. विराट ने कहा, 'मैं इतना ही कहूंगा कि अगर मुझे किसी को कुछ कहना है तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उससे संपर्क करूंगा अगर उसे मदद की जरूरत है. पूरी दुनिया के सामने राय देने की मेरी नजर में कोई अहमियत नहीं है. अगर आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो मुझे व्यक्तिगत तौर पर बता सकते हैं.'
कोहली ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा संभवत: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की ओर था जिन्होंने कहा कि अगर वह कोहली के साथ 20 मिनट बिता लें तो उन्हें खराब फॉर्म से निकलने की सलाह दे सकते हैं. कोहली ने बताया कि एक महीने के ब्रेक के दौरान उन्होंने बल्ले को छुआ भी नहीं.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 14 साल से खेल रहा हूं और यह ऐसे ही नहीं होता, मेरा काम अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना है और मैं हमेशा टीम के लिये ऐसा करना चाहता हूं और करता रहूंगा.''
उन्होंने कहा ,‘‘ हर कोई अपना काम कर रहा है. हमारा काम खेलना , मेहनत करना और अपना 120 प्रतिशत देना है. मैंने पहले भी कहा है कि जब तक मैं ऐसा कर पा रहा हूं और टीम को मुझ पर भरोसा है , चेंज रूम में जो होता है हमारे लिये वही मायने रखता है. खास तौर पर मेरे लिये.''
कोहली ने कहा ,‘‘ लोगों की अपनी राय होती है और मुझे उससे कोई परेशानी नहीं. इससे एक व्यक्ति के तौर पर मेरी खुशियों पर असर नहीं पड़ता. मैने थोड़ा समय लेकर चीजों को ठीक किया, मैं अब काफी सुकून महसूस कर रहा हूं.''
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुद पर अपेक्षाओं का इतना दबाव नहीं डाल सकता. मुझे अपने खेल का आनंद भी लेना है. मैने दबाव के लिये खेलना शुरू नहीं किया था.''
पाकिस्तान के खिलाफ इन वजहों से हारा भारत, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हाथ से निकल गई मैच
IND vs PAK : 19 वें ओवर में पलट गया सब कुछ, अर्शदीप सिंह पर चिल्लाए रोहित शर्मा, देखिए VIDEO
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं