विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

विराट कोहली ने 'ब्लैक वॉटर' पीने और 'प्राइवेज जेट' रखने पर खोले राज, VIDEO में दिए कई मजेदार सवालों के जवाब

विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट हीलियम बैलून चैलेंज में कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं.  हीलियम बैलून चैलेंज में आवाज एकदम से बदल जाती है और सुनकर काफी हंसी आती है. 

विराट कोहली ने 'ब्लैक वॉटर' पीने और 'प्राइवेज जेट' रखने पर खोले राज,  VIDEO में दिए कई मजेदार सवालों के जवाब
नई दिल्ली:

विराट कोहली (virat kohli) मैदान पर जितने गुस्से में मैदान पर नजर आते हैं मैदान के बाहर उतनी ही मस्ती करते हुए भी अक्सर देखा जाता है. सोशल मीडिया पर विराट काफी एक्टिव रहते हैं. बुधवार को विराट कोहली (virat kohli) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट हीलियम बैलून चैलेंज में कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं.  हीलियम बैलून चैलेंज में आवाज एकदम से बदल जाती है और सुनकर काफी हंसी आती है. 

यह पढे़ं- IND vs SA: बॉर्डर सील होने पर चार्टर्ड विमान से देश लौटेगी टीम इंडिया, NDTV से बोले CSA बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी

एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर करते हुए विराट इस वीडियो में कई मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं.  इस वीडियो में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (virat kohli) मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. कोहली वीडियो में हीलियम गुब्बारे से हवा निकाल रहे हैं और सवालों के जवाब दे रहे हैं . विराट से पूछा गया कि क्या उनके पास प्राइवेट जेट है तो विराट ने हीलियम गैस अपने अंदर खींचने के बाद कहा 'नहीं' मेरे पास प्राइवेट जेट नहीं है. इसके बाद दूसरे सवाल में उनसे पूछा गया कि उनका कस्टमर केयर नंबर क्या है. इसके जवाब में विराट ने कहा कि आप मुझे 181818 पर कॉल कर सकते हैं लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आप ऐसा नहीं करेंगे. 

यह पढ़ें- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने सेंचुरियन में की नाइट पार्टी, देखें तस्वीरें

इसके बाद अगला सवाल ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली ब्लैक वॉटर (Black Water)पीते हैं तो विराट कहा नहीं ये सच नहीं हैं उन्होंने कई बार पीया है लेकिन वे ऐसा रेगुलरली नहीं करते. अगले सवाल विराट से पूछा गया कि वे पढ़ाई में कैसे थे तो उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई में ठीक ठाक थे लेकिन कोई टॉपर नहीं थे. इसके बाद विराट से पूछा गया कि क्या वे पंजाबी में बात कर सकते हैं तो विराट ने कहा हां वे पंजाबी बोल सकते हैं, समझ सकते हैं, वे पंजाबी ही हैं. आपको बता दें कि 26 दिसबंर से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है. भारत इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है. 

'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com