विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने सेंचुरियन में की नाइट पार्टी, देखें तस्वीरें

तस्वीर में टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. मयंक (Mayank Agarwal) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बार्बिक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने सेंचुरियन में की नाइट पार्टी, देखें तस्वीरें
26 दिसंबर से भारतीय टीम को पहला टेस्ट खेलना है
नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Team India) को 26 दिसबंर से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है.  टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के साथ-साथ एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है. अभ्यास मैच नहीं होने के कारण, भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण दौरे की तैयारी के लिए पहले नेट सत्र में भाग लिया है. अपने व्यस्त अभ्यास कार्यक्रम के अलावा, टीम के सदस्यों ने अपनी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहयोगी स्टाफ से साथ कुछ शानदार फोटो शेयर की. 

तस्वीर में टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. मयंक (Mayank Agarwal) ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बार्बिक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं. भारतीय टीम पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और हल्के वर्क-आउट के साथ नेट सत्र में टीम से पसीना बहाया.

यह पढ़ें- अचानक अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तान के ओपनर आबिद अली पर आई बड़ी अपडेट

 टेस्ट फॉर्मेट में टीम  इंडिया के कप्तान विराट कोहली रहेंगे, जिन्हें हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा सफेद गेंद के फॉर्मेट में कप्तान के रूप में बदला गया है. आपको बता दें कि रोहित के चोटिल होने के कारण, प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को उनकी जगह साउथ अफ्रीका भेजा गया है.  टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है. इसके बाद दूसरा टेस्ट 7 जनवरी से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स 11 जनवरी से में खेला जाएगा.  

'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com