भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला है. भारतीय टीम का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने फैसला किया है कि सीरीज के दौरान यदि कोई खिलाड़ी या स्पोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उस खिलाड़ी को ही क्वारंटीन किया जाएगा लेकिन सीरीज तय शेड्यूल के साथ आगे बढ़ेगी. इसके अलावा मेजबान बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी शुएब मांजरा (Shuaib Manjra) ने NDTV कहा है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी कर्मचारियों के बीच COVID -19 का मामला हो लेकिन संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने सेंचुरियन में की नाइट पार्टी, देखें तस्वीरें
चिकित्सा अधिकारी शुएब मांजरा ने NDTV से बात करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया है और सीरीज के दौरान भी हर 3 दिन में सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. बायोबबल में मेडिकल स्टाफ भी रहेंगे जो हर तरफ से निगरानी करते रहेंगे.
अगर खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आता है तो क्या होगा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मेडिकल ऑफिसर ने इन संभावनाओं को लेकर बात की और कहा कि हमारे पार दो मौके होंगे, एक यदि आप बायो बबल में प्रवेश करने से पहले आपका टेस्ट सकारात्मक रहता है, तो उस स्थिति में हम लोगों को तब तक बायोबबल से बाहर रखेंगे जब तक कि उनका टेस्ट नेगेटिव न हो जाए. दूसरा यदि सुरक्षित बायोबबल में प्रवेश करने कोई खिलाड़ी या स्टाफ पॉजिटिव पाया जाता है तो हम होटल के अंदर ही उन लोगों को आइसोलेट करेंगे. और यदि वे चिकित्सकीय रूप से यदि वे चिकित्सकीय रूप से अस्थिर रहे तो उन्हें एक सुरक्षित अस्पताल में ले जाया जाएगा, लेकिन हम उन्हें एक कमरे में अलग रखेंगे. भोजन को उनके कमरे में ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों को अपनी आगे की गतिविधियों को जारी रखने के लिए कहेंगे. हम लक्षणों की निगरानी करेंगे और 7 दिनों तक हर रोज टेस्ट होगा.
शुएब मांजरा ने कहा हमने मजबूत जैव-सुरक्षित वातावरण बनाया है
शुएब मांजरा ने कोरोवा के खतरे को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, हमने साउथ अफ्रीका में बड़ी चुनौतियों का सामना किया है, वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका ने चौथी लहर की चरम महामारी को पार कर लिया है. मामलों की संख्या में नाटकीय रूप से कमी आ रही है. विशेष रूप से वह क्षेत्र जहां पहले दो टेस्ट खेले जाने हैं वहां पर चरम महामारी को पार कर लिया है. हमारे पास बड़ी संख्या में मामले थे. हमने महामारी के सबसे बुरे हिस्से को पार कर लिया है, मेरा मतलब है कि हमने अपनी सभी सावधानियां बरती हैं, उदाहरण के लिए, हमने भारतीय टीम को पूरी तरह से अलग बायो बबल में रखा है, भारतीय टीम के आने से 2 सप्ताह पहले कर्मचारियों का परीक्षण किया गया है, उन्हें भारतीय टीम के आने के एक सप्ताह पहले ही होटल में अलग कर दिया गया था. हम नियमित रूप से उनका परीक्षण कर रहे हैं और इसी तरह स्टेडियम में हमारे पास जैव सुरक्षित वातावरण था. हमने भारतीय टीम को पूरी तरह से अलग कर दिया है, यहां तक कि जिस होटल में वे ठहरेंगे वहां के कर्मचारी भी. इसलिए हमने एक ठोस जैव-सुरक्षित वातावरण बनाया है.
बॉर्डर सील होने पर चार्टर्ड विमान से देश लौटेगी टीम इंडिया
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मेडिकल ऑफिस ने ये भी कहा कि यदि वायरस के बढ़ते खतरे के कारण लॉकडाउन लगा तो भारतीय टीम को अपने देश भेजने के लिए चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन शुएब मांजरा ने कहा कि इसकी गुंजाईश बेहद ही कम है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, वास्तव में वर्तमान में हमारा लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है, हम अभी भी 1 स्तर पर हैं. फिर भी बॉर्डर सील होने की स्थिति में, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को चार्टर्ड विमान से वापस भेजा जाएगा.
IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
दर्शकों के बिना सीरीज खेले जाने को लेकर
हाँ बिल्कुल, एक मायने में, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. आपदा प्रबंधन अधिनियम के संदर्भ में सरकार द्वारा यह राजपत्रित है कि वे 2000 से अधिक दर्शकों को स्टेडियम के भीतर अनुमति नहीं देंगे. हम सरकार को एक आवेदन दे सकते थे लेकिन वर्तमान चौथी लहर के साथ इसकी अत्यधिक संभावना नहीं है कि सरकार मंजूरी दे दी होगी. लेकिन सुरक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी हमने सोचा कि इस समय मैदान में दर्शकों का होना बुद्धिमानी नहीं होगी. क्योंकि हम जानते हैं कि ओमिक्रोन वायरस कितना घातक साबित हो सकता है. इसलिए स्पष्ट रूप से हम सुपर स्प्रेडर घटना नहीं बनना चाहते हैं. यह निराशाजनक है कि मैच के दौरान दर्शक नहीं होंगे, लेकिन 2000 की संख्या अभी भी बनी हुई है और हम इसे अपने विवेक से इस बारे में फैसला लेंगे. लेकिन आम जनता को स्टेडियम में अनुमति देने के संदर्भ में , इसकी अत्यधिक संभावना नहीं है कि आने वाले मैचों के लिए टिकट ब्रिक्री होगी.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं