विज्ञापन

8000 ही नहीं, विराट कोहली ने यह कारनामा भी किया है अपने नाम, लिस्ट में कई धुरंधर

Virat Kohli sets massive record: विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे 8000 रन ही नहीं बल्कि 4000, 6000 और 7000 रन भी बनाए हैं.

8000 ही नहीं, विराट कोहली ने यह कारनामा भी किया है अपने नाम, लिस्ट में कई धुरंधर
Virat Kohli

Virat Kohli sets massive record: एलिमिनेटर मुकाबले से पूर्व जैसी संभावना जताई जा रही थी. ठीक वैसा ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला है. क्रिकेट एक्सपर्ट राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली को बता रहे थे. किंग का बल्ला शुरुआती ओवरों में जमकर चला भी. इस बीच वह एक बड़ी उपलब्धि भी प्राप्त करने में कामयाब रहे. किंग कोहली ने अहमदाबाद में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में 8000 रन बनाने की खास उपलब्धि को प्राप्त कर लिया है. 

विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन के आंकड़े को प्राप्त करने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं. बल्कि आईपीएल में उन्होंने 4000, 6000 और 7000 रन के आंकड़े को भी सबसे पहले छुआ था. 

आईपीएल में सबसे पहले 1000 रन बनाने के आंकड़े को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने छुआ था. उसके बाद 2000 के आंकड़े पर सबसे पहले सुरेश रैना पहुंचे.

यही नहीं रैना के नाम सबसे पहले आईपीएल में 3000 और 5000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन उसके बाद से किंग कोहली ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया तो कोई उनके सामने नहीं टिक पाया.

आईपीएल में तेज 1000 से 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

1000 रन - एडम गिलक्रिस्ट
2000 रन - सुरेश रैना 
3000 रन - सुरेश रैना 
4000 रन - विराट कोहली 
5000 रन - सुरेश रैना 
6000 रन - विराट कोहली 
7000 रन - विराट कोहली 
8000 रन - विराट कोहली 

एलिमिनेटर में 33 रन बनाकर आउट हुए कोहली

एलिमिनेटर मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर चला. मगर सधी शुरुआत को वह बड़ी पारी में बदलने में नाकामयाब रहे. आरआर के खिलाफ उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 24 गेंदों का सामना किया. इस बीच 137.50 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला.

यह भी पढ़ें- VIDEO: दाने-दाने को तरस रहा पाकिस्तान, आजम खान डॉलर से पोछ रहे हैं पसीना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
8000 ही नहीं, विराट कोहली ने यह कारनामा भी किया है अपने नाम, लिस्ट में कई धुरंधर
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com