Virat kohi Vs Rachin Ravindra: आईपीएल 2024 (IPL CSK vs RCB) के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कमाल करते हुए रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने अपनी पहली जीत हासिल की. सीएसके की जीत में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच में एक ओर जहां मुस्तफिजुर रहमान की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे.
विराट कोहली मैदान पर आक्रमक अंदाज में नवाजे जाते हैं. ऐसे में जब सीएसके के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र आउट हुए तो कोहली ने अपने ही अंदाज में इसका जश्न मनाया.रचिन के आउट होने पर कोहली का जो रिएक्शन सामने आया है उसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. फैन्स दो गुटों में बंट गए हैं. एक गुट कोहली के इस रिएक्शन को जायज बता रहा है तो वहीं दूसरी गुट इसे खेल के मर्यादा के खिलाफ बता रहा है. (Virat Kohli Gives Angry Send-Off To Rachin Ravindra viral on internet)
First Of All There Is No Need To Abuse A Youngster.
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) March 22, 2024
Before Showing These Signals, First You Need To Perform As Well.
Rachin Played T20 Like T20, Virat Played T20 Like Test.
Is This The Reason For Frustration ? pic.twitter.com/QF7H02tF1u
A 22 year old youngster Rachin Ravindra is playing his first IPL match.
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 22, 2024
And this is the reaction of Virat Kohli after his wicket.
Not cool bro!! #CSKvsRCB pic.twitter.com/RBC5YUNSmF
बता दें कि रचिन अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में दुनिया के महान बल्लेबाज कोहली का रवींद्र के आउट होने पर इस तरह से जश्न मनाया कई लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है. बता दें कि जैसे ही कर्ण शर्मा की गेंद पर रजत पाटीदार ने रचिन रवींद्र का कैच लपका वैसे ही कोहली ने जोशिले अंदाज में कुछ कहते हुए इसका जश्न मनाया, कोहली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shame on you #Viratkohli
— 𝕏`ℝ𝕆ℍ𝕀𝕋 (@cap_x_mahesh) March 22, 2024
Virat Kohli abusing and doing sending off gesture to a 22yrs old youngster Rachin ravindra.
People call him king but his attitude and ego don't deserve this name! #CSKvRCB #WhistlePodu #IPLonJioCinema #CSK #TATAIPL2024
pic.twitter.com/iZPPQQl5cW
Kohli giving send off to 22 yr old Rachin !!
— SAM (@Vitamin_is_back) March 22, 2024
This guy is so shameless #CSKvRCB https://t.co/jblIBkY58S
वैसे, मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे जिसके बाद सीएसके ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 86 दिन के बाद मैदान पर वापसी करने वाले कोहली ने 21 रन की पारी खेली. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली 12 हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सीएसके और आरसीबी के बीच मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ ने की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं