
शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
कहा-44 की उम्र तक खेल सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
सचिन के रिकॉर्ड को विराट से सबसे ज्यादा खतरा बताया
यह भी पढ़ें : BCCI की प्लानिंग से 'खफा' टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जमकर निकाली 'भड़ास'
कोहली की बल्लेबाजी के फैन भारत में ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम की धुर विरोधी टीम पाकिस्तान में भी हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी भी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि विराट 44 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों को सबसे ज्यादा खतरा विराट कोहली से है.
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के ये क्रिकेटर्स जिन्होंने अब तक नहीं खाया 'शादी का लड्डू'
शोएब अख्तर ने 'खलीज टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कोहली आधुनिक युग के महान बल्लेबाज हैं, हालांकि उनकी सचिन से तुलना करना ठीक नहीं, लेकिन उनमें इतनी क्षमता है कि वह 120 अंतरराष्ट्रीय शतक तक लगा सकते हैं.
VIDEO : गावस्कर ने बांधे विराट कोहली के तारीफों के पुल
अख्तर ने कहा कि जब मिसबाह-उल-हक (पाक क्रिकेटर) जैसा खिलाड़ी 43 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है तो विराट 44 साल की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर विराट इतने दिनों तक खेलते हैं तो वो वह 120 शतक बना सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं