विज्ञापन

डॉली चायवाला से मिले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, शेयर किया मुलाकात का Video, यूजर्स बोले- ऐसी भी क्या मजबूरी थी?

वीडियो की शुरुआत शोएब अख्तर से होती है जो डॉली से पूछते हैं कि उन्होंने उनके मैच देखे हैं या नहीं, इस पर डॉली कहती हैं हां सर मैंने आपके सारे मैच देखे हैं.

डॉली चायवाला से मिले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, शेयर किया मुलाकात का Video, यूजर्स बोले- ऐसी भी क्या मजबूरी थी?
डॉली चायवाला से मिले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर शोएब अख्तर ने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट के दौरान भारत के लोकप्रिय चाय विक्रेता डॉली चायवाला से मुलाकात की. यह मुलाकात गल्फ जाइंट्स और एमआई एमिरेट्स के बीच मैच से पहले हुई. अख्तर ने डॉली की तारीफ करते हुए  अपने 'एक्स' अकाउंट पर उसे "एक प्रेरणादायक कहानी वाला एक प्यारा चरित्र" बताया.

वीडियो की शुरुआत शोएब अख्तर से होती है जो डॉली से पूछते हैं कि उन्होंने उनके मैच देखे हैं या नहीं, इस पर डॉली कहती हैं हां सर मैंने आपके सारे मैच देखे हैं. फिर वह डॉली से मजाक में पूछते हैं कि जब मैं सचिन के लिए गेंदबाजी करता था तो क्या तुम्हें बुरा लगता था? जिस पर डॉली जवाब देती है हां सर.

देखें Video:

जैसे ही शोएब अख्तर ने ये वीडियो शेयर किया, ये तेजी से वायरल हो गया. अब तक वीडियो को 2,93,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "डॉली चायवाला के साथ शोएब अख्तर के फैन मोमेंट्स." एक अन्य ने लिखा, "ऐसी क्या मजबूरी थी?"  एक तीसरे यूजर ने कहा, "शोएब अख्तर वास्तव में भारतीयों का मजाक उड़ा रहे हैं जो प्रेरणादायक और प्रभावशाली लोगों की गुणवत्ता को दर्शाता है जिन्हें हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल के रूप में विकसित कर रहे हैं."

डॉली चायवाला को अपनी अनूठी चाय बनाने की तकनीक और मनोरंजक वीडियो के लिए पहचान मिली है, जिसने पूरे भारत में दर्शकों का ध्यान खींचा है. बिल गेट्स को अपनी मशहूर चाय परोसने का एक वीडियो वायरल होने के बाद वह मशहूर हो गए.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: