
IPL 2022 के 34वें मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हरा दिया. भले ही इस मैच में जोस बटलर (jos buttler) ने तूफानी शतक लगाया लेकिन मैच के आखिर में सारी सुर्खियां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लूट ली. दरअसल मैच के आखिरी ओवर में नो बॉल कंट्रोवर्सी हुई जिसे पंत बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे. आखिरी ओवर में काफी देर तक मैच को रोकना पड़ा था. बता दें कि एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी गुस्से में थे तो वहीं वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने आए फैन्स भी अंपायर के फैसले से खफा दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मैच देखने आए दर्शक अंपायर के फैसले को लेकर अपने गुस्सा का इजहार करने लगे और चीटर-चीटर के नारे लगाने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत की हरकत पर शर्मिंदा हैं Shane Watson, ऐसा कहकर अपनी ही टीम को लगाई फटकार
It was a no ball, clear cut no ball.
— (@superking1814) April 22, 2022
Whole crowd was chanting Cheater Cheater
Worst decision from umpire
Sad for rishabh pant #DCvsRR pic.twitter.com/PU3b6NeDu9
वैसे मैच की बात की जाए तो बटलर ने इस सीजन यह तीसरा शतक आईपीएल में ठोक दिया है, इसके अलावा बटलर ने लगातार 2 मैच में 2 शतक लगाने का कमाल भी कर दिखाया. ऐसा कर बटलर आईपीएल के इतिहास में लगातार 2 मैच में 2 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर से पहले ऐसा कारनामा शिखर धवन ने किया था.
पंत के इशारे पर लौटने को तैयार थे बल्लेबाज, लेकिन चहल ने Kuldeep Yadav को जबरदस्ती रोक लिया- Video
बटलर के शतक के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 222 रन बनाए थे, जिसमें बटलर 116 रन और पडिक्कल ने 54 रन की पारी खेली थी. कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंद पर 46 रन बनाकर टीम के स्कोर को 222 तक ले जाने में सफल रहे. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. दिल्ली अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं