विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

ऋषभ पंत की हरकत पर शर्मिंदा हैं Shane Watson, ऐसा कहकर अपनी ही टीम को लगाई फटकार

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर भड़क गए थे. दरअसल आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल ने कमर की ऊंचाई तक फेंकी गई गेंद जो फुलटॉस थी उसपर छक्का लगा दिया था.

ऋषभ पंत की हरकत पर शर्मिंदा हैं Shane Watson, ऐसा कहकर अपनी ही टीम को लगाई फटकार
ऋषभ पंत की हरकत पर शर्मिंदा हैं Shane Watson

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर भड़क गए थे. दरअसल आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पॉवेल ने कमर की ऊंचाई तक फेंकी गई गेंद जो फुलटॉस थी उसपर छक्का लगा दिया था. जिसके बाद बल्लेबाज अंपायर से नो बॉल की मांग की थी, लेकिन मैदानी अंपायर ने नो बॉल का फैसला नहीं दिया और ना ही थर्ड अंपायर की तरफ गए थे. अंपायर के फैसले को देखते हुए ही पंत कफी भड़क गए और अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की मांग करने लगे थे. जिसके बाद सहायक कोच वॉट्सन (Shane Watson) ने पंत को काफी देर कर समझाया था, फिर जाकर मैच शुरू हुआ. मैच के बाद वॉट्सन ने मीडिया से बात की और इस मसले पर अपनी राय रखी.  

IPL 2022: संजू सैमसन ने 'No-Ball Controversy' पर तोड़ी चुप्पी, 'गेंद जो थी वो सही मायने में..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

वॉटसन ने कहा,  'आखिर में जो कुछ भी हुआ, दिल्ली कैपिटल्स उसका सपोर्ट नहीं करती है. जो भी हुआ वह नहीं होना चाहिए. वॉट्सन ने इसपर अफसोस जताया है. हमें आखिर में अंपायर के फैसले के साथ ही जाना होगा और इसे स्वीकार करना होगा. चाहे वह सही हो या फिर गलत. बता दें कि जब पंत ने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया तो टीम के बल्लेबाजी कोच  प्रवीण आमरे मैदान में घुसकर अंपायर से बात करते नजर आए थे. वॉट्सन ने इसपर भी अपनी राय दी और इसे बिल्कुल गलत करार दिया.'  

पंत के इशारे पर लौटने को तैयार थे बल्लेबाज, लेकिन चहल ने Kuldeep Yadav को जबरदस्ती रोक लिया- Video

दूसरी ओर राजस्थान के कोच कुमार संगकारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अंपायर ही खेल को नियंत्रित करते हैं, आईपीएल में काफी दबाव और तनाव रहता है. चीजें किसी भी तरफ जा सकती हैं, जब आपके पास ऐसी स्थिति होती है, तो अंत में अंपायर स्थिति को नियंत्रित करते हैं. और खेल चलता रहा. इस तरह मैं इसे देखता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं वास्तव में यह तय कर सकता हूं कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं. दिन के अंत में, यह वहां के खिलाड़ी होते हैं जो खेलते हैं और अंपायरों के पास खेल को सही तरीके से चलाने का  एक कठिन काम होता है और सहायक स्टाफ के रूप में हमारा काम मूल रूप से खिलाड़ियों का समर्थन करना और खेल को खेलते रहना होता है'. संगकारा ने NDTV के सवाल के जवाब में इन बातों पर अपनी राय दी. Rishabh Pant का हाईवोल्टेज ड्रामा, 'नो बॉल' नहीं दिए जाने पर अंपायर से पंगा, बल्लेबाजों को वापस बुलाने की दी धमकी - Video

बता दें कि दिल्ली को इस मैच में 15 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही दिल्ली अब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर और राजस्थान पहले नंबर पर पहुंच गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: