विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

विजय हजारे ट्रॉफी : तकदीर के बादशाह MS धोनी..., जीत और किस्‍मत का साथ पाकर झारखंड क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा

विजय हजारे ट्रॉफी : तकदीर के बादशाह MS धोनी..., जीत और किस्‍मत का साथ पाकर झारखंड क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा
सेना की टीम के हाथों हैदराबाद की हुई हार ने एमएस धोनी का काम आसान कर दिया (फाइल फोटो)
कल्याणी (पश्चिम बंगाल): महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली झारखंड की टीम को जीत के साथ किस्‍मत का भी साथ मिला. टीम ने यहां जम्मू-कश्मीर को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडेvटूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. हैदराबाद से 21 रन की हार के कारण झारखंड का अभियान गड़बड़ा गया था और उसे जम्मू-कश्मीर पर बड़ी जीत तथा हैदराबाद की सेना के हाथों हार की दरकार थी. ठीक यही हुआ हैदराबाद की टीम ईडन गार्डंस पर सेना के हाथों हार गई जिससे महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें काफी कम हो गईं.

हैदराबाद की टीम 28 . 5 ओवर में 88 रन पर आउट हो गई जिसके जवाब में  सेना ने 20 . 2 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बनाकर जीत दर्ज की. वैसे इस जीत का सेना की जीत से कहीं अधिक फायदा झारखंड को मिला. उधर कल्याणी में झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को ओवैश शाह (59) और कप्तान परवेज रसूल (45) की अच्छी पारियों के बावजूद 43 ओवर में 184 रन पर आउट कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 रन देकर पांच विकेट लेकर इसमें अहम भूमिका निभाई. झारखंड ने 35 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. धोनी ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. कुमार देवब्रत ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 78 रन बनाए. कर्नाटक ग्रुप 'डी' में अपने सारे मैच जीतकर पहले ही अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित कर चुका था. झारखंड और हैदराबाद के समान 16 अंक रहे लेकिन धोनी की टीम बेहतर रन गति से नाकआउट में पहुंचने में सफल रही. कर्नाटक ने अपने अंतिम मैच में छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से हराया. छत्तीसगढ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 199 रन पर आउट हो गया. कर्नाटक ने 37 . 3 ओवर में 200 रन बनाकर अपना अजेय अभियान बरकरार रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com