
Shahid Afridi Chris Gayle, लीजेंड्स क्रिकेट लीग में दो पूर्व खिलाड़ियों का जलवा
Shahid Afridi Chris Gayle: T20I में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कुल 98 विकेट लिए हैं. वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 8वें नंबर पर हैं. जब उन्होंने अपना इंटरनेशनल करियर खत्म किया था तो वो T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनके रिटायरमेंट के बाद टिम साउदी, शाकिब अल हसन और राशिद खान ने अपना जलवा दिखाया और टी-20 इंटरनेशनल में अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा. भले ही शाहिद अफरीदी अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी की मिस्ट्री अभी भी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली का काम कर रही है. अब अफरीदी ने अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी का जलवा लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket 2023) में दिखाया है.
यह भी पढ़ें
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के तीसरे मैच में वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. जिसमें उन्होंने 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल और लेंडल सिमंस को आउट करने में सफलता पाई. अफरीदी द्वारा लिए गए दोनों विकेट में सबसे खास विकेट क्रिस गेल का रहा.
गेल को अफरीदी ने अपनी चालाकी से बाउंड्री पर कैच आउट कराया. दरअसल, अफरीदी जानते थे कि गेल की उम्र अब 43 साल है और उनकी बैटिंग में गेंद को अच्छे से टाइम करने में कमी आएगी, ऐसे में अफरीदी ने तेज गेंद डालकर गेल के पुल करने का न्योता दिया, गेल ने इस न्योता को स्वीकार किया और हवाई शॉट मारा, अफरीदी की चालाकी काम कर रही. क्रिस गेल गेंद को अच्छी तरह से टाइम करने में नाकाम रहे और बाउंड्री पर थिसारा परेरा को कैच दे बैठे.
Shahid Afridi first big wicket in llc @SAfridiOfficial Lala vs Chris Gayle pic.twitter.com/br77vy6dwh
— MUZAMIL 10 (@Muzamiil10) March 13, 2023
गेल 16 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में क्रिस गेल ने 3 ताबड़तोड़ छक्के लगाकर फैन्स को झूमने का मौका दिया था. लेकिन अफरीदी ने गेल को आउट कर फैन्स की खुशी को शांत कर दिया. लेकिन अफरीदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाकर फैन्स को पुरानों यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया.
इस मैच की बात करें तो एशिया लायंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 99 रन बनाए थे जिसमें मिस्बाह उल हक ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 19 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेली, मिस्बाह ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके बाद वर्ल्ड जायंट्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट पर केवल 64 रन ही बना सकी. इस तरह से एशिया लायंस की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. एशिया लायंस ने 35 रन से इस मैच को जीत लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi