विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

'वक्त बीता है, जज़्बा नहीं..', 42 साल की उम्र में भी 'सुपरमैन' हैं मोहम्मद कैफ, करिश्माई कैच लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखें Video

Legends League Cricket 2023: जब भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे तो उस दौरान भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने गए जो अपनी फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया करते थे.

'वक्त बीता है, जज़्बा नहीं..', 42 साल की उम्र में भी 'सुपरमैन' हैं मोहम्मद कैफ, करिश्माई कैच लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखें Video
42 साल की उम्र में भी सुपरमैन हैं मोहम्मद कैफ

Legends League Cricket 2023: जब भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली कर रहे थे तो उस दौरान भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने गए जो अपनी फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया करते थे. हर मैच में कैफ अपनी ओर से कम से कम 10 से 12 रन केवल फील्डिंग से रोक दिया करते थे. उनकी इसी कमाल ने उन्हें विश्व क्रिकेट का बेहतरीन फील्डर बनाया. अब 42 साल की उम्र में कैफ ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. इस बार उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजाज की ओर से खेलते हुए करिश्मा किया है, दरअसल, लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजाज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच के दौरान कैफ ने एक कमाल का कैच लपका, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

जो वीडियो कैफ ने शेयर किया है उसमें कैफ ने हवा में उड़कर करिश्माई कैच लपका है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह नहीं टीम के साथी खिलाड़ी जैसे हरभजन, गंभीर और उथप्पा भी कैफ के करिश्माई कैच को देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. कैफ ने ऐसा कैच लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि उमर की सीमा क्रिकेट के मैदान पर कोई मायने नहीं रखती है.  

विराट कोहली के नाम हुआ एक और कीर्तिमान, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर

इस कमाल के कैच का वीडियो शेयर कर कैफ ने जो कैप्शन लिखा है वह भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कैप्शन को पढ़कर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने लगे हैं. कैफ ने लिखा, 'Grab it with both hands…वक्त बीता है, जज़्बा नहीं. अंदर से आपका कैफ़ वही है ..'

Legends League Cricket 2022 के दूसरे मैच में कैफ ने 2 कैच लपके और साथ ही भज्जी ने 4 विकेट भी लिए थे. मैच में इंडिया महाराजाज को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 
--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com