
Rahkeem Cornwall Hundred in CPL: भारी भरकम खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने सीपीएल (CPL 2023) में गदर मचा दिया. कार्नवाल ने केवल 45 गेंद पर शतक लगाने का काम किया है. अपनी पारी में कार्नवाल ने 12 छक्के और 4 चौके लगाए जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, सीपीएल 2023 के 18वें मैच में बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के लिए खेलते हुए रहकीम ने धमाका दिया. सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के खिलाफ मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने गेंदबाजों की खूब धुनाई की. कार्नवाल की धमाकेदार पारी के दम पर बारबाडोस रॉयल्स की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही.
RAKHEEEM CORNWALL, THE STAR OF BARBADOS.....!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
He has played one of the greatest knocks ever in CPL, chasing 221 runs, Cornwall smashed 102 runs from just 49 balls including 4 fours & 12 sixes - A KNOCK to remember. pic.twitter.com/gbsToTguYL
सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाए थे जिसके बाद बारबाडोस की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की. रहकीम ने क्रीज पर उतरते ही करिश्माई बल्लेबाजी कर फैन्स को झूमने पर मजूबर कर दिया. इस भारी भरकम बल्लेबाज ने 48 गेंद पर 102 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे. अपनी तूफानी पारी में रहकीम ने 212.50 की स्ट्राइक के साथ रन बनाकर गदर मचा दिया. 4 चौके और 12 छक्के लगाकर कार्नवाल ने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल का यह टी-20 में पहला शतक है.
💯 for Rahkeem Cornwall 👏 #CPL2023 #CPLonFanCode pic.twitter.com/Mvjt2XWyUr
— FanCode (@FanCode) September 4, 2023
कार्नवाल ने खास अंदाज में मनाया जश्न
रहकीम ने जब शतक लगाया तो उन्होंने खास अंदाज में इसका जश्न भी मनाया. कार्नवाल ने शतक पूरा करते ही अपना बल्ला हाथ से छोड़ दिया और अपने साथी खिलाड़ियों की ओर देखकर खुशी से जश्न मनाते हुए नजर आए. रहकीम की बल्लेबाजी ने साबित कर दिया है कि वो वेस्टइंडीज के लिए खासकर टी-20 में बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, देखें अपडेट Points Table
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं