महिला विश्वकप (WWC2022) में भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है. भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया. भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं लेकिन भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) की भी काफी तारीफ हो रही है. युवा ऋचा घोष ने स्नेह राणा की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज नशरा संधू की जिस अंदाज में डाइव लगाकर कैच पकड़ी उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं.
यह पढ़ें- IND W vs PAK W: झूलन गोस्वामी ने PAK बैटर को किया 'सरप्राइज', कंफ्यूजन में हो गईं आउट, देखें Video
भारत ने अपने इस पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत की तरफ से धीमी शुरुआत हुई लेकिन अंत में पूजा वस्त्राकार और स्नेह राणा के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारत के स्कोर को 245 तक पहुंचा दिया. मैच के 37वें ओवर में जब भारत जीत के नजदीक था तो स्नेह राणा के गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज नशरा संधू की कैच को जिस अंदाज में पकड़ा हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.
आईसीसी ने उनके इस कैच का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. 18 साल की युवा खिलाड़ी ने पूरे मैच में भारतीय टीम को उत्साहित रखा. भारतीय टीम को अब अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मार्च को खेलना है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये 11वां वनडे मुकाबला था अभी तक भारत ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. मैच देखने से साफ लगा रहा था कि भारतीय टीम के मुकाबले अभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी मेहनत करने की जरूरत है.
विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं