विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

VIDEO: भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जोस बटलर हुए चारो-खाने-चित, पहली ही गेंद पर दिखाया पवेलियन का रास्ता

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एक घातक इनस्विंगर से जोस बटलर का विकेट लेकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई.

VIDEO: भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जोस बटलर हुए चारो-खाने-चित, पहली ही गेंद पर दिखाया पवेलियन का रास्ता
Bhuvneshwar Kumar की खतरनाक गेंद पर बटलर ढेर
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 (ENG vs IND 1st T20) में 198 रन का बचाव कर रही भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar Wicket) ने इंनिंग के पहले ही ओवर में एक परफेक्ट शुरुआत दिलाया. भुवी ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) को उनके पहले ही गेंद में बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सके और गुरुवार को साउथहैम्टन में 50 रन से मैच हार गए. इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त भी हासिल की. जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और 1 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया.

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर ने एक घातक इनस्विंगर डाली और बटलर इस गेंद को पढ़ने में पूरी तरह विफल रहे. गेंद सीधे जाकर उनके पैर से लगते हुए स्टंप पर लगी और वो गोल्डन डक आउट हुए. इंग्लिश कप्तान गेंद को फ्लिक करना चाह रहे थे लेकिन बॉल तेजी से अंदर की ओर आई और उनसे मिस हो गई.

इससे पहले, मैच में भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198/8 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 51 रन बनाते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (39 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन और अक्षर पटेल (17 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार ने दीपक हुड्डा (33 रन) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. 

ENG vs IND: रोहित शर्मा ने वापसी के साथ ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथेम्प्टन की जीत इसलिए बनी खास 

'मुझे नहीं पता भारत वो मैच कैसे हारा', Sourav Ganguly ने एजबेस्टन टेस्ट पर पहली बार रिएक्शन दिया 

Sourav Ganguly Birthday: सचिन तेंदुलकर, जय शाह के साथ सौरव गांगुली ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन, देखें Pics

पांड्या ने इसके बाद जेसन रॉय, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन का विकेट भी लिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मोईन अली (36 रन) और हैरी ब्रूक (28 रन) की उम्दा पारियों के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई. डेब्यू कर रहे अर्शदीप सिंह (18 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (32 रन देकर दो विकेट) ने हार्दिक का अच्छा साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए.

हार्दिक इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ 12वें क्रिकेटर बने. आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ पांचवें क्रिकेटर हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, अफगानिस्तान के समीउल्लाह शिनवारी और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने यह कारनामा किया है.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com