रविवार को खत्म हुए एशेज टेस्ट में इंग्लैंड टीम 43 रन से हारकर सीरीज में 2-0 से पिछड़ गई. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 156 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन चर्चा का विषय बन गया इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बैर्यस्टो (Jonny Bairstow) का रन आउट होना, जिस पर बड़ा विवाद और बहस छिड़ गयी है. बैर्यस्टो के आउट होन के बाद यह विषय सोशल मीडिया पर छा गया. और गौतम गंभीर से लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कंगारुओं के बैर्यस्टो के आउट करने के तरीके पर अपने विचर रखे. कोई इस तरीके को खेल भावना के खिलाफ बता रहा है, किसी ने इसे सही कर दिया है.
Hey sledgers….does spirit of the game logic apply to u or is it just for Indians?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 2, 2023
दरअसल हुआ यह कि पारी के 52वें ओवर में मौरिस ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद बैर्यस्टो बिना विकेटकीपर या स्लिप की ओर इशारा किए नॉनस्ट्राइकर बल्लेबाज की तरफ चल दिए. इस पर कंगारू विकेटकीपर एलैक्स कैरी ने गेंद स्टंप मारकर अपील की. और थर्ड अंपायर ने उन्हें स्टंप करार दिया. और इसी के बाद बैर्यस्टो का आउट होना दिग्गज क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. भारतीय पूर्व ओपनर गौतम गंभीर तो गुस्से से इतने ज्यादा भर गए कि उन्हें तुरंत ही ट्वीट दे मारा. गंभीर ने कंगारुओं पर वार करते हुए लिखा, "हे स्लेजर्स क्या खेल भावना की बात आप पर भी लागू होता है या फिर केवल भारतीयों के लिए है", रविचंद्रन कह रहे हैं कि एलेक्स कैरी की तारीफ करनी चाहिए
We must get one fact loud and clear
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 2, 2023
“The keeper would never have a dip at the stumps from that far out in a test match unless he or his team have noticed a pattern of the batter leaving his crease after leaving a ball like Bairstow did.”
We must applaud the game smarts of… https://t.co/W59CrFZlMa
इन्होंने अंपायर को भी लपेटे में ले लिया
Nailed it! A million dollar question, that they for sure, wil have no answers for! Interestingly, the TV umpires also seem to be in the same league; for calling their decision so effortlessly Ridiculous at all levels !
— SrividyaGanesh (@srividyaganesh) July 2, 2023
गंभीर के बयान पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Paaji just for indians only .. now they cry
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) July 2, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं