बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की चुनौती को पार पाने में कोई ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत के साथ आसानी से खत्म किया. इस जीत से पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ चौथा स्थान हासिल कर लिया. इसी तरह नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज में भी पाक टीम अपने विजई क्रम को जारी रखना चाहेगी. अपने पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान ने शानदार तरीके से टोटल का बचाव किया और बड़ी जीत दर्ज की.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. जो उनकी टीम के गेंदबाजों द्वारा विडींज बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किए गए सभी विकेट का संकलन है. सभी डिलीवरी में विंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
When the stumps are rattled! 🎯💥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 16, 2022
🎥 A look at all the bowled dismissals by the 🇵🇰 bowlers from the #PAKvWI ODI series 👏
Which one is your favourite? Let us know below 👇 pic.twitter.com/yDXuD7k5OK
पहले वनडे में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से 306 रन के टारगेट का पिछाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की.
दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 120 रन से जीत हासिल की. फिर तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत मेजबान टीम ने 53 रन से मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप किया.
आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के 216 रन पर ऑल आउट कर दिया. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार विकेट, जबकि हसन अली और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए.
पाकिस्तान अब नीदरलैंड के खिलाफ 16 अगस्त से शुरु होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
* Sunil Chhetri ने की महान फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास की बराबरी, टोटेनहैम हॉटस्पर ने बधाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं