विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां

PCB ने ट्विटर पर अपनी टीम के गेंदबाजों द्वारा विडींज बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किए गए सभी विकेट का संकलन वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.

VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया कहर, देखिए किस तरह विडींज बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां
नई दिल्ली:

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की चुनौती को पार पाने में कोई ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत के साथ आसानी से खत्म किया. इस जीत से पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ चौथा स्थान हासिल कर लिया. इसी तरह नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली अगली सीरीज में भी पाक टीम अपने विजई क्रम को जारी रखना चाहेगी. अपने पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान ने शानदार तरीके से टोटल का बचाव किया और बड़ी जीत दर्ज की. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. जो उनकी टीम के गेंदबाजों द्वारा विडींज बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किए गए सभी विकेट का संकलन है. सभी डिलीवरी में विंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. 

पहले वनडे में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से 306 रन के टारगेट का पिछाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की. 

दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 120 रन से जीत हासिल की. फिर तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत मेजबान टीम ने 53 रन से मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप किया. 

आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 269 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के 216 रन पर ऑल आउट कर दिया. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने चार विकेट, जबकि हसन अली और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए. 

पाकिस्तान अब नीदरलैंड के खिलाफ 16 अगस्त से शुरु होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 

Sunil Chhetri ने की महान फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास की बराबरी, टोटेनहैम हॉटस्पर ने बधाई

IND vs SA, Weather Report: बारिश फेर सकती है टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी, जानिए राजकोट के मौसम का हाल

'नहीं लग रहा था कि वो आउट होंगे. हम बड़ी मुश्किल में पड़ चुके थे': जब AUS के लिए मुसीबत बने Virat Kohli 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com