भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA Series) की शुरुआत खराब नोट पर थी. शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में खेले पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 211 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था और फिर कटक में खेले गए अगले मैच में टीम 148 रन ही बना पाई. लेकिन विशाखापटनम में तीसरे टी20 में वापसी करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एंड कंपनी ने प्रोटीज को शानदार 48 रन से हराया. अब राजकोट में शुक्रवार को चौथा मैच खेला जाना है, जिसमें जीत हासिल कर मेहमान टीम सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी ताकि पांचवा मैच सीरीज का डिसाइडर हो.
हालांकि फॉर्म में चल रही प्रोटीज टीम के अलावा राजकोट में भारतीय टीम के लिए मौसम मुश्किल पैदा करने का एक काम कर सकता है. जैसा की राजकोट में बारिश हुई है, ये दोनों की टीमों के लिए परेशानी होगी अगर शुक्रवार को मैच के दौरान भी बारिश हो जाए.
Weather.com पर उपलब्ध मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, राजकोट में शुक्रवार को बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही शाम को बादल गरजने के साथ बारीश के छींटे पड़ने की संभावना भी है. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 77 प्रतिशत और हवा की गति 15 से 25 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है.
अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ शायद ही कोई बदलाव करे खास कर तब जब पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया गया है.
साउथ अफ्रीकी टीम कलाई की चोट से उबर रहे क्विंटन डी कॉक की वापसी की उम्मीद कर रहे होगी. उनकी टीम के साथ एनरिक नॉर्खिया ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी करने के लिए जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं.
डी कॉक की वापसी पर तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं ठोस तौर पर नहीं कह सकता लेकिन वह अभ्यास कर रहे हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि वह अभ्यास कर रहें हैं. शायद हमें आज रात या कल सुबह तक पता चल जाएगा."
* VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे
* VIDEO: 'वाइवा रूम से रोल नंबर 1 बाहर आते हुए..', Dinesh Karthik का ये पोस्ट धड़ल्ले से हो रहा वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं