इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फुटबॉलर फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है. छेत्री ने मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.
यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में छेत्री ने दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था.
टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई."
???????? Congratulations to India's @chetrisunil11 for equalling the great Ferenc Puskas with his tally of 84 international goals! ????????????#IndianFootball pic.twitter.com/cz9wOltByI
— Tottenham Hotspur (@Spurs_India) June 15, 2022
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में 37 वर्षीय छेत्री सर्वाधिक गोल करने वालों में तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं. उन्होंने अब तक अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 117 गोल किए हैं.
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले टॉप 5 फुटबॉलर :
प्लेयर देश गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल 117
अली दैई ईरान 109
मुख्तार डहारी मलेशिया 89
लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना 86
फेरेंक पुस्कास हंगरी 84
सुनील छेत्री भारत 84*
हांगकांग के खिलाफ मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने मंगलवार की रात हांगकांग को 4-0 से हराकर 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया और ये मुकाबले दिखने के लिए कोलकाता का साल्ट लेक स्टेडियम भरा हुआ था.
भारत ने इतिहास में पहली बार एशियाई कप के लिए लगातार दो बार क्वालीफाई किया है. तेज बारिश के बावजूद अंतिम क्वालीफाइंग मैच में इतने दर्शकों की उपस्थिति से प्रभावित छेत्री ने भारत में फाइनल्स खेलने की इच्छा जाहिर की.
छेत्री 2011 और 2019 के बाद अपने तीसरे एशियाई कप टूर्नामेंट के फाइनल्स में खेलने को तैयार हैं. एशियाई कप फाइनल्स अगले साल चीन में होना था, लेकिन देश में कोविड-19 हालात को देखते हुए उसने मेजबानी से हटने का फैसला किया था.
भारत ने एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर में कंबोडिया और अफगानिस्तान पर जीत के बाद ग्रुप डी में हांगकांग पर शानदार जीत दर्ज की. सभी मैच साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए, जहां भारत दो साल से ज्यादा समय बाद खेल रहा था.
* VIDEO: गेंदबाज ने छोड़ा "अब तक का सबसे आसान कैच", उसके बाद जो हुआ वो देखकर सब हंसने लगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं