
- आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाईट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखा रही है.
- वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 में 11 मैचों में 20.29 की औसत से कुल 142 रन बनाए, उनका प्रदर्शन अपेक्षित स्तर से कम रहा.
- आईपीएल 2025 में अय्यर ने केवल चार छक्के और पंद्रह चौके लगाए, उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 60 रन रहा.
Indian Premier League 2026: आईपीएल 2026 के आगाज में अभी कई माह शेष हैं, लेकिन आगामी सीजन को लेकर अभी से बातचीत होनी शुरू हो गई है. आईपीएल ट्रेड विंडो को लेकर दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ अपडेट सामने आ रही है. 19वें सीजन को लेकर ताजा अपडेट जो सामने आ रही है. वो ये है कि पिछले साल खराब प्रदर्शन करने वाले केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अपने साथ जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिलचस्पी दिखा रही है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि 19वें सीजन में एसआरएच की तरफ से शिरकत करने वाले ईशान किशन की छुट्टी हो सकती है. फ्रेंचाइजी उनके ही स्थान पर अय्यर को अपने बेड़े में शामिल करने का प्लान बना रही है.
पिछले साल कुछ खास नहीं रहा अय्यर का प्रदर्शन
आईपीएल के 18वें सीजन में वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की तरफ से कुल 11 मुकाबलों में हिस्सा लिया था. इस बीच उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. टीम के लिए सात पारियों में वह 20.29 की औसत से केवल 142 रन ही बना पाए थे. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 139.21 का रहा था.
आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से महज एक अर्धशतक निकला था. यही नहीं मैदान में छक्के-चौके लगाने के लिए मशहूर अय्यर के बल्ले से पिछले साल महज चार छक्के और 15 चौके देखने को मिले थे.
बीते सीजन उनका एक मुकाबले में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 60 रनों का रहा था. वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में 67वें स्थान पर रहे थे.
ईशान किशन का भी कुछ वैसा ही रहा हाल
वेंकटेश अय्यर की तरह ही पिछले सीजन में ईशान किशन का भी हाल रहा. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 14 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 13 पारियों में 35.40 की औसत से 354 रन बना पाए, जो उनकी मौजूदा छवि के हिसाब से सही नहीं कहा जा सकता है.
हालांकि, मुकाबलों के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.58 का रहा, जो अच्छा माना जाता है. आईपीएल के 18वें सीजन में किशन के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 15 छक्के और 33 चौके देखने को मिले.
किशन ने पिछले साल एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. यहां एक मैच में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 106 रनों की रही. बीते सीजन वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में 24वें पायदान पर रहे.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Smriti Mandhana: कितनी अमीर हैं स्मृति मंधाना? कहां-कहां से होती है कमाई, जानें सबकुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं