
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था और वह आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं.
- मंधाना ने भारतीय महिला टीम के लिए अपना पहला टी20 मैच पांच अप्रैल 2013 को खेला था और तब से वह टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनी हुई हैं.
- उनकी वर्तमान नेटवर्थ लगभग 32 से 33 करोड़ रुपए के बीच है, जिसमें बीसीसीआई, महिला प्रीमियर लीग और ब्रांड एंडोर्समेंट से आय शामिल है.
Happy Birthday Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज (18 जुलाई 2025) अपना जन्मदिन 29वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई साल 1996 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (बॉम्बे) में हुआ था. उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है. देश में नेशनल क्रश कही जाने वाली मंधाना ने भारतीय महिला टीम की तरफ से अपना पहला मुकाबला पांच अप्रैल साल 2013 में टी20 फॉर्मेट के तहत खेला था. उस मौके के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम की तीनों प्रारूप में अभिन्न अंग हैं.
क्रिकेट प्रेमियों के बीच स्मृति मंधाना को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है. लोग उनके नेटवर्थ के बारे में भी हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अगर आपकी भी वहीं उत्सुकता है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की मौजूदा नेटवर्थ 32 से 33 करोड़ के आस-पास है. उनकी सालाना कमाई पांच से छह करोड़ रुपए के बीच आंकी गई है. उनकी कमाई का मुख्य सोर्स बीसीसीआई और डब्ल्यूपीएल से कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस और एंडोर्समेंट हैं.
बीसीसीआई से मिलते हैं 50 लाख
स्मृति मंधाना बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध सूचि में शामिल हैं. यहां बोर्ड की तरफ से उन्हें A+ ग्रेड सूचि में रखा गया है. जहां सालाना करीब 50 लाख रुपए मिलते हैं. इसके अलावा मैच फीस के रूप में भी उन्हें लाखों रुपए मिलते हैं.
बीसीसीआई की तरफ से महिला क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए छह लाख और एक टी20 मैच के लिए तीन लाख रुपए मिलते हैं.
मंधाना महिला प्रीमियर लीग से भी कमाती हैं करोड़ों रुपए
यही नहीं स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं. जहां उनका फ्रेंचाइजी के साथ 3.40 करोड़ रुपए का करार है.
इसके अलावा वह कई बड़ी कंपनियों के साथ भी जुड़ी हुई हैं. जिसमें नाइकी, प्यूमा, और बोर्नविटा जैसे ब्रॉन्ड शामिल हैं. उन्होंने हेल्थकेयर ब्रॉन्ड जैसे डाबर और फूड कंपनियों के साथ भी करार किया है.
स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें स्मृति मंधाना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए खबर लिखे जाने तक सात टेस्ट, 103 वनडे और 153 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 12 पारियों में 57.18 की औसत से 629, वनडे की 103 पारियों में 46.40 की औसत से 4501 और टी20 की 147 पारियों में 29.93 की औसत से 3982 रन निकले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं