विज्ञापन

IND vs ENG 5th T20I: वरुण चक्रवर्ती टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

Most wickets in a bilateral T20I series, पहले टी-20 में वरुण ने तीन विकेट, दूसरे टी-20 में दो विकेट, तीसरे टी20 में पांच विकेट और चौथे टी-20 में दो विकेट लिए हैं. चक्रवर्ती के नाम भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है,

IND vs ENG 5th T20I: वरुण चक्रवर्ती टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास
Varun Chakaravarthy vs Jason Holder's World Record

Varun Chakaravarthy record in T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारत (IND vs ENG, 5th T20I) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. बता दें कि इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब पांचवें टी-20 में वरुण ने फिर से करिश्मा किया तो एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बता दें कि इस द्विपक्षीय टी20 सीरीज में  वरुण ने अबतक 12 विकेट लिए थे. अब यदि भारतीय करिश्माई गेंदबाज ने 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की तो वरुण द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most wickets in a bilateral T20I series)

जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज): 15 Vs इंग्लैंड (2022)
सामी सोहेल (मलावी): 14 Vs मोजाम्बिक (2019)
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड): 13 Vs ऑस्ट्रेलिया (2021)
चार्ल्स हिंज (जापान): 13 Vs मंगोलिया (2024)
वरुण चक्रवर्ती (भारत): 12 Vs इंग्लैंड (2025)*
वरुण चक्रवर्ती (भारत): 12 Vs साउथ अफ्रीका (2024)

बता दें कि पहले टी-20 में वरुण ने तीन विकेट, दूसरे टी-20 में दो विकेट, तीसरे टी20 में पांच विकेट और चौथे टी-20 में दो विकेट लिए हैं. चक्रवर्ती के नाम भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, वह, टी20 सीरीज में कम से कम 10 बल्लेबाजों को आउट करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं अगर चक्रवर्ती पांचवें टी20 में सिर्फ एक विकेट लेते हैं, तो वह भारतीय गेंदबाज के तौर पर द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे. नवंबर 2024 में भारत-साउथ अफ्रीका की चार मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भी चक्रवर्ती ने 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: