
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबैसडर बनाए गए ऋषभ पंत (Rishabh Pant vs Urvashi Rautela) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी वर्ड-वार ही चर्च में रही. मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ऋषभ पंत ने जहां रौतेला के वार पर किए अपने पलटवार को डिलीट कर दिया, तो वहीं उर्वशी ने पंत को लेकर बड़ा ही जोरदार तंज कसा. अब जबकि रौतेला (Rautela Taunted)की शिक्षा-दीक्षा अंग्रेजी संस्कृति में हुई है, तो उन्होंने पंत पर कुछ ऐसे शब्दों में वार किया कि एक बड़ा वर्ग डिक्शनरी के जरिए इसके मायने खोजने लगा.
रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में पंत के लिए #RPChotuphaiya #donttakeadvantaeofasilentgirl जैसे शब्दों का इस्तेमाल हैशटैग के साथ किया. साथ ही, रौतेला ने कसे तंज पर #RakshaBandhan का भी बखूबी इस्तेमाल कर लिया, लेकिन इन शब्दों के बीच एक शब्द #cougarhunter पर फैंस की नजरें टिक गयीं. इस शब्द को लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा शुरू हो गयी. नेट डिक्शनरी पर इसके अर्थ खोजे जाने लगे. और फिर इसके मायने भी पकड़ में आ गए.
इस शब्द पर मीम्स भी बन रहे हैं
Indian team dressing room- tuze cougar hunter bola cougar hunter
— Vibs (@Vaibhav_m85) August 12, 2022
Rishabh-#RishabhPant #UrvashiRautela #cougarhunter pic.twitter.com/LFFKS46GsK
सोशल मीडिया पर यह शब्द चर्चा का विषय बना और उपहास का भी
No problem guys here is the meaning#Cougarhunter #RishabhPant pic.twitter.com/vMfIqPWgYb
— RAGNAR (@SimplySHAZAM) August 11, 2022
यह है #COUGARHUNTER का मतलब
ऋषभ पंत को "कौगर हंटर" (cougar hunter meaning in hindi) बता कर रौतेला ने इस लेफ्टी बल्लेबाज पर बड़ा तंज कसा है. और निश्चित ही, इसने पंत और उनके चाहने वालों को खासा आहत किया है. वैसे यह दो शब्दों से मिलकर बना है. कौगर का अर्थ है अमरीकी तेंदुआ और हंटर का अर्थ है शिकारी, लेकिन जब ये दो शब्द मिल जाते हैं, तो इसका एक दूजा ही मतलब हो जाता है. इस शब्द का मतलब है- ऐसा युवा जो अपने से अधिक उम्र की, लेकिन खूबसूरत महिलाओं के साथ संबध बनाने की ताक में रहता है
* “भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं