विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीर..देखें Photos

India tour of Sri Lanka 2021: भारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका रवाना हो गई है. श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत की कप्तानी करने वाले हैं तो वहीं कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के साथ श्रीलंका रवाना हुए हैं.

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका रवाना, खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीर..देखें Photos
भारतीय टीम श्रीलंका रवाना

India tour of Sri Lanka 2021: भारत की दूसरे दर्जे की टीम श्रीलंका रवाना हो गई है. श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत की कप्तानी करने वाले हैं तो वहीं कोच के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के साथ श्रीलंका रवाना हुए हैं. 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज होगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा श्रीलंका जा रहे खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी साझा की है. भारत की टीम श्रीलंका पहुंचकर पहले क्वारंटीन में रहेगी. क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद भारतीय टीम फिर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

हार्दिक पांड्या की वाइफ और भाभी ने ग्लैमरस अंदाज में शेयर की तस्वीर, क्रुणाल ने यूं किया रिएक्ट

भारत और श्रीलंका की टीम पहले वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. वनडे और टी-20 मैचों का आयोजन कोलंबो में होगा. 

बेन स्टोक्स ने पुराना हिसाब किया चुकता, कार्लोस ब्रेथवेट की गेंदबाजी पर मचाया गदर- देखें Video

भारतीय टीम
शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, राहुल चाहर, ऋतुराज गायकवाड़, के. गौतम, इशान किशन, कुलदीप यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, देवदत्‍त पडिक्‍कल, मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया, संजू सैमसन, प्रथ्‍वी शॉ, वरुण चक्रवर्ती, सूर्यकुमार यादव.

श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इशान किशन, देवदत्त पडिकक्ल, नीतीश राणा और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गाय है. श्रीलंका दौरे पर इन सभी युवा क्रिकेटरों के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com