साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) फाइनल में वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को विश्व विजेता बना दिया था. स्टोक्स के खिलाफ ब्रेथवेट ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को विश्व विजेता बनवा दिया था. दरअसल उस ऐतिहासिक फाइनल में वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी और इंग्लैंड के लिए आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स ने की थी. लेकिन ब्रैथवेट उस आखिरी ओवर में ऑलराउंडर स्कोक्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. ब्रेथवेट के द्वारा मारे गए छक्के से स्टोक्स सहम से गए थे और क्रीज पर ही बैठकर भावुक हो गए थे. स्टोक्स के लिए यह पल किसी बुरे सपने से कम नहीं था. फाइनल में ब्रेथवेट के द्वारा लगाया गया 4 छक्का स्टोक्स को कई सालों पर कचोटता रहा था. लेकिन अब उस बुरे घाव पर स्टोक्स ने खुद से ही मरहम लगा दी है.
टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला
बेन स्टोक्स ने लिया बदला
टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast) में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) का आमना-सामना हुआ. इस बार स्टोक्स ने बल्ला थाम रखा था और गेंदबाजी पर ब्रेथवेट थे. टी-20 ब्लास्ट में 26 जून को डरहम और बर्मिंघम के बीच खेले गए मैच में स्टोक्स ने ब्रेथवेट के ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. यानि 8 गेंद पर स्टोक्स ने 20 रन बनाकर उस पुराने जख्म पर मरहम लगा दिया. इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने कार्लोस ब्रेथवेट के एक ओवर में 2 छक्के और 1 चौके भी जड़े. यानि एक ओवर में 16 रन स्टोक्स ने ब्रेथवेट के खिलाफ बनाकर अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया. इस मैच में स्टोक्स डरहम की ओर से खेल रहे थे. वहीं, ब्रेथवेट बर्मिंघम की ओर से खेल रहे थे. डरहम को इस मैच में 22 रनों से जीत मिली.
Brathwaite vs Ben Stokes pic.twitter.com/UqCrKJBu0J
— ribas (@ribas30704098) June 26, 2021
Ben Stokes took 16 off a Carlos Brathwaite over in the #T20Blast today
— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) June 26, 2021
चोटिल होने के बाद आखिकार क्रिकेट के मैदान पर वापसी
इस मैच में स्टोक्स ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के, इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आखिरी 5 गेंदों पर 26 रन बनाकर धमाल मचा दिया. इसके अलावा स्टोक्स ने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट भी लेने में सफल रहे हैं. बता दें कि उंगली में चोट लगने के कारण स्टोक्स क्रिकेट के मैदान पर दूर हो गए थे. अब फिट होने के बाद स्टोक्स ने क्रिकेट में वापसी की और मैदान पर उतरते ही अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं