मीरपुर:
विकेटकीपर जाकिर हुसैन (75) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (55) के बीच चौथे विकेट के लिए 140 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने ‘जाइंट किलर’ नेपाल को छह विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए नेपाल ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 211 रन बनाए। उसके लिए कप्तान राजू रिजल (72) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। रिजल ने 80 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो विकेट लिए जबकि नेपाल के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में बांग्लादेश ने एक समय तीन विकेट 75 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद हसन और मिराज ने टीम को 10 गेंद बाकी रहते जीत तक पहुंचाया। हसन ने 77 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, मिराज ने 65 गेंद खेलकर अपनी पारी में तीन चौके जड़े।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए नेपाल ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 211 रन बनाए। उसके लिए कप्तान राजू रिजल (72) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। रिजल ने 80 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो विकेट लिए जबकि नेपाल के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
जवाब में बांग्लादेश ने एक समय तीन विकेट 75 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद हसन और मिराज ने टीम को 10 गेंद बाकी रहते जीत तक पहुंचाया। हसन ने 77 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, मिराज ने 65 गेंद खेलकर अपनी पारी में तीन चौके जड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं