भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल किया गया टेस्ट मैच (ENG vs IND Test) शुक्रवार से शुरू होगा लेकिन उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उपलब्धता को लेकर कई सवाल है. रविवार को बीसीसीआई द्वारा किए गए मेल इस बात की पुष्टी की कि रोहित शर्मा कोविड-19 वायरस से प्रभावित हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से लीड कर रही भारतीय टीम के लिए रिशेड्यूल किया गया टेस्ट निर्णायक मैच होगा. पिछले साल भारतीय कैंप (Team India) में कोविड-19 के मामले आने की वजह से ये टेस्ट नहीं खेला गया था. भारत अगर ये मैच जीत जाता है या ड्रॉ कराने में कामयाब होता है तो इंग्लैंड के खिलाफ ये उनकी चौथी टेस्ट सीरीज जीत होगी.
हालांकि रोहित के कोविड-19 केस ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चीजों को मुश्किल कर दिया है. लेकिन सोमवार को रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किए गए फोटो ने नई उम्मीदों को हवा दे दी है. भारतीय कप्तान इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए थम्स अप का साइन दिखा रहे हैं.
इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट से पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के कवर के रूप में भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. टीम के नियमित उपकप्तान केएल राहुल के चोटिल होने की वजह मयंक अग्रवाल को शामिल करना भारत के लिए जरुरी था. राहुल चोटिल होने की वजह से भारत के पास सिर्फ शुभमन गिल के रूप में इकलौता नियमित सलामी बल्लेबाज रह जाता है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मयंक अग्रवाल को पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए भारत के टेस्ट टीम में कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में शामिल किया है, जो कोविड -19 के लिए टेस्ट में पॉजिटि पाए गए थे. मयंक यूके के लिए रवाना हो गए हैं और टीम के साथ बर्मिंघम में जुड़ेंगे."
* NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, यहां जानिए पूरी जानकारी
इस महत्वपूर्ण टेस्ट से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले गए चार दिनों के वार्म अप मैच में रोहित शर्मा खेले थे. भारत की पहली पारी में उन्होंने 25 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके. बीसीसीआई ने रविवार को उनके कोविड टेस्ट की जानकारी दी थी.
ये है संशोधित टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम.
भारत का टेस्ट स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मयंक अग्रवाल
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं