NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया करेगी न्यूजीलैंड का दौरा, यहां जानिए पूरी जानकारी 

टीम इंडिया इस साल 18 से 30 नवबंर के बीच न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जहां उसे तीन मैचों की टी20 और तीन मैचाें की वनडे सीरीज खेलना है.

NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया करेगी न्यूजीलैंड का दौरा, यहां जानिए पूरी जानकारी 

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान हुआ

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस साल के अंत में नवंबर में तीन टी20 और इतने की वनडे मैच वाली वाइट बॉल सीरीज (New Zealand vs India Series) के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करने जा रही है. भारत का ये दौरा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के तुरंत बाद 18 से 30 नवंबर के बीच आयोजित होगा. तीन टी20 मैचों की ये सीरीज वेलिंगटन, तौरंगा और नेपियर में खेली जाएगी, जबकि वनडे सीरीज के मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे. 

दोनों ही टीमें वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और ये सीरीज में फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया इस समय दूनिया का नंबर एक टीम हैं और वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर एक पर है. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा है कि आगामी सीजन महिला और पुरुष टीमों के लिए कमाल की क्रिकेट लेकर आ रहा है. 


डेविड व्हाइट ने कहा, "पिछली गर्मियों में हुए आईसीसी महिला विश्व कप ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया, और देश भर में न्यूजीलैंड की महिला टीम को एक्शन में देखना बहुत अच्छा होगा." 

उन्होंने आगे कहा, "और भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका का यहां दौरा, पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्राओं से साथ, इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस गर्मियों में उच्च गुणवत्ता वाली क्रिकेट का आनंद लेने जा रहे हैं."

भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की पुरुष टीम तथा बांग्लादेश की महिला टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी.

भारत के न्यूजीलैंड दौरे की पूरी जानकारी 

टी20 सीरीज 
18 नवंबर (शुक्रवार)    पहला टी20     स्काई स्टेडियम    शाम 7:30 बजे 
20 नवंबर (रविवार)      दूसरा टी20      बे ओवल            शाम 7:30 बजे
22 नवंबर (मंगलवार)   तीसरा टी20    मैकलीन पार्क     शाम 7:30 बजे

वनडे सीरीज 
25 नवंबर (शुक्रवार)     पहला वनडे     ईडन पार्क          दोपहर 2:30 बजे
27 नवंबर (रविवार)      दूसरा वनडे     सेडॉन पार्क        दोपहर 2:30 बजे
30 नवंबर (बुधवार)      तीसरा वनडे     हेगले ओवल      दोपहर 2:30 बजे

नोट - सभी मैचों का समय न्यूजीलैंड के समय अनुसार

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ ने यह भी पुष्टि की कि सभी मैच में टिकट की कीमतें पिछले साल की तरह डिस्काउंट प्राइस के समान ही रहेंगे.

उन्होंने कहा, "हम मौजूदा माहौल की चुनौतियों को पहचानते हैं - और हमारी प्राथमिकता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सुलभ बनाना है."

उन्होंने आगे कहा, "पिछले सीजन कोविड की वजह से प्रतिबंधों के बाद, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे वेन्यू और मैच सस्ती कीमत पर स्वागत योग्य रहें." 

ENG vs IND : बेन स्टोक्स ने भारत को चेताया, इंग्लिश टीम की नई मानसिकता के बारे में बताया 

SLW vs INDW: कप्तान की तूफानी पारी ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप से बचाया, अंतिम टी20 में भारत को 7 विकेट से हराया 

WTC Standings: न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड को हुआ फायदा, जानिए ENGvIND से पहले पॉइंट्स टेबल का हाल  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com