विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण के पीछे का सच आया सामने और...

डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में मारिया ने पहले कहा था कि मैकगिल के साथ उनका रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका था. मारिया ने कहा था कि स्टुअर्ट और मैं अभी भी अच्छे मित्र हैं. मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. मैं वास्तव में नहीं समझा पा रही हूं कि क्या हुआ है. 

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण के पीछे का सच आया सामने और...
स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण की वजह अब साफ हो रही है
सि़डनी:

हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल (Stuart MacGill) के अपहरण की खबर आयी, तो एक बार को सब हैरान रह गए. पर अब उनके अपहरण के पीछे की कहानी सामने आ रही है. हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस पूर्व लेग स्पिनर की गर्लफ्रेड माररिया ओ मेघर के भाई ने उनके अपहरण की साजिश रची थी. बुधवार को न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने मैकगिल की गर्लफ्रेंड मारिया के भाई मैरिनो सोटिरोपोलस सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. 

गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने साफ किया, आईपीएल स्थगित हुआ है, रद्द नहीं

डेली टेलीग्राफ को दिए साक्षात्कार में मारिया ने पहले कहा था कि मैकगिल के साथ उनका रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका था. मारिया ने कहा था कि स्टुअर्ट और मैं अभी भी अच्छे मित्र हैं. मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं. मैं वास्तव में नहीं समझा पा रही हूं कि क्या हुआ है. कुल मिलाकर यह साफ हो चला है कि मारिया और मैकगिल के बीच कुछ बातें ऐसी जरूर रही हैं, जिसके चलते उनके भाई ने मैककिल का अपहरण किया. वहीं, यहां से सवाल यह भी उठता है कि कहीं मारिया की इस मामले में कोई भूमिका तो नहीं है?

शोएब अख्तर ने IPL स्थगित होने पर किया रिएक्ट, कहा- मैंने पहले ही बीसीसीआई को कहा था..देखें Video

बहरहाल, मारिया ने कहा कि मेरा भाई और मैं पूरी तरह से अलग जीवन जीते हैं. हम भाई-बहन जरूर हैं, लेकिन हमारे रिश्ते ज्यादा नजदीकी नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि मैकगिल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इस बारे में आगे कोई बात नहीं करना चाहते. मारिया ने कहा कि हर शख्स अच्छा है, लेकिन मैं गिल के अपहरण को लेकर बातचीत करने में रुचिकर नहीं हूं. मैकगिल सुरक्षित हैं और हम दोनों ही ठीक हैं. दुर्भाग्यवश मैं बहुत ही भयावह हालात के बीच फंसी हूं, लेकिन इन हालात में मैं मैकगिल और उनके परिवार का सहयोग और समर्थन कर सकती हूं. फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार 14 अप्रैल को बंदूक की नोंक पर मैकगिल का अपहरण कर लिया गया था. और इस अपहरण को रात आठ बजे एक 46 साल के शख्स ने अंजाम दिया था, जो अब उनकी गर्लफ्रेंड के भाई के रूप में सामने आया है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com