
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स टीम नए हेड कोच की तलाश में है. और कंगारू पूर्व दिग्गज जस्टिस लैंगर लखनऊ के अगले मुख्य कोच बन सकते हैं. पिछले दो साल में यह जिम्मेदारी जिंबाब्वे के दिग्गज एंडी फ्लॉवर ने निभाई थी, जिनका दो साल का करार इस साल खत्म हो गया. सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लैंगर साल 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच रह चुके हैं. वहीं, अपने मार्गदर्शन में उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स को पिछले चार साल में तीन खिताब दिलाए हैं.
SPECIAL STORY:
गीदड़ भभकी: इन 3 बड़ी वजहों से पाकिस्तान टीम का World Cup 2023 का बायकाट करना लगभग असंभव
कैफ ने बताया कौन है दिग्गज भारतीय कप्तानों में सर्वश्रेष्ठ, खासियत भी की बयां
सूत्रों के अनुसार जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत आखिरी दौर में चल पड़ी है, तो वहीं लखनऊ मैनेजमेंट सपोर्टिंग स्टॉफ के बाकी सदस्यों में बदलाव का इच्छुक नहीं है. स्टॉफ के बाकी सदस्य मोर्ने मोर्केल, जोंटी रोड्स और विजय दहिया के क्रमश: बॉलिंग, फील्डिंग और असिस्टेंट कोच के रूप में बरकार रहने की उम्मीद है.
Lucknow Super Giants (LSG) likely to approach Justin Langer for new head coach role!
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 10, 2023
He may replace Andy flower as his 2 year contract ended in IPL 2023.#IPL2024 #LSG pic.twitter.com/HsIPGpcwgR
पिछले दो साल में फ्लॉवर की निगरानी में लखनऊ का प्रदर्शन अच्छा रहा. दोनों ही सीजन में लखनऊ की टीम प्ले-ऑफ राउंड में पहुंची, लेकिन दोनों ही बार फाइनल में जगह नहीं बना सकी. दोनों ही सीजन में लखनऊ ने तीसरे स्थान पर समापन किया.
वैसे खबरें बाकी टीमों के कोचिंग स्टॉफ में भी बदलाव की उम्मीद है. इस साल बेहतर न करने वाली टीमें नए कोच की तलाश कर रही हैं. और कई बड़ी टीमों के कोचिंग स्टॉफ में बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन इस साल नंबर सात पर रहने वाली केकेआर के चंद्रकांत पंडित के अगुवाई वाले कोचिंग स्टॉफ के ही बरकार रखने की उम्मीद है.
--- ये भी पढ़ें ---
* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं