विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

'इस प्रदर्शन' ने विराट कोहली को दोनों वर्गों में बनाया चैंपियन

आईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा मार लिया है. साल 2017 के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाने वाले इन अवॉर्ड्स में विराट कोहली तीन पुरस्कारों की रेस में थे

'इस प्रदर्शन' ने विराट कोहली को दोनों वर्गों में बनाया चैंपियन
भारतीय कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी अवॉर्ड्स 2017 में मोर्चा मार लिया है. एक सितम्बर 2016 से 31 दिसम्बर 2017 के बीच किए गए प्रदर्शन के आधार पर दिए गए इन अवार्ड्स में विराट कोहली तीन पुरस्कारों की रेस में थे. तीन में से विराट कोहली दो वर्गों में पुरस्कार झटकने में कामयाब रहे. बस विराट टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से मात खा गए. 
 

विराट कोहली ने साल 2017 में खेले 26 वनडे मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए. इसमें 6 शतक शामिल रहे, जबकि टेस्ट मैचों में भी उनका बल्ला खूब बोला  उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 75.64 की औसत से 1059 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल रहे. विराट ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, 'मेरे लिए ये प्लेयर ऑफ द ईयर बनना गर्व की बात है'. पिछले साल ये अवॉर्ड अश्विन को मिला था.', 

यह भी पढ़ें : इस विराट वजह' से कोहली प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ बने 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर'

विराट की कप्तानी में साल 2017 में टीम इंडिया को मिली लगातार कामयाबी के कारण आईसीसी ने उन्हें ICC टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी चुना. उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे में लगातार 8 द्विपक्षीय सीरीज जीतकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. टेस्ट मैचों में टीम इंडिया लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ जीतकर नंबर 1 बनी रही, तो टेस्ट मैचों में लगातार नौ सीरीज जीत के मामले में टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. विराट ने कप्तान बनाए जाने पर कहा, 'पूरी टीम की वजह से मुझे यह सम्मान मिला है. कप्तान बनाए जाने के लिए मैं टीम को श्रेय देता हूं'

VIDEO : जब विराट कोहली ने पिछले साल प्रदूषण पर की यह यह खास अपील


बता दें कि पहली बार विराट आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं, जबकी उन्हें दूसरी बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com