विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

संगकारा ने इस भारतीय गेंदबाज को माना सबसे ज्यादा खतरनाक

संगकारा ने इस भारतीय गेंदबाज को माना सबसे ज्यादा खतरनाक
संगकारा ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया (फोटो : एएफपी)
कोलंबो: मौजूदा भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में कुमारा संगकारा चारों ही बार आर अश्विन का शिकार बने, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा जहीर खान और ग्रेम स्वान को अपने करियर में देखे गए सबसे खतरनाक गेंदबाज़ के रूप में गिनते हैं। सबसे ज़्यादा चुनौती देनेवाले गेंदबाज़ों के बारे में पूछे जाने पर संगा ने कहा, सीरीज़ में अश्विन लेकिन करियर में ज़हीर ख़ान और ग्रेम स्वान ने सबसे ज़्यादा चुनौती दी।

संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा जेम्स एंडरसन के शिकार बने। एंडरसन ने उन्हें सात बार आउट किया, जबकि टेस्ट क्रिकेट में जहीर खान ने 6 बार (और वनडे में 5 बार) और ग्रेम स्वान ने टेस्ट में 3 बार (और वनडे में 3 बार) आउट किया, लेकिन संगा ज़हीर और स्वान की गिनती खुद के लिए खतरनाक गेंदबाज़ों में करते हैं।

134 टेस्ट में 12400 रन बनाने वाले संगाकारा वसीम अकरम के भी कायल नजर आए। संगा ने कहा कि ये शुक्र की बात है कि उन्होंने वसीम अकरम का सामना सिर्फ़ तब किया जब वह युवा थे। संगा ने बीते कल को याद करते हुए कहा कि वसीम अकरम ने उन्हें एक बार आउट (वनडे क्रिकेट में) भी किया था। वो कहते हैं कि वसीम जैसे दिग्गज़ों के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती है।

टेस्ट क्रिकेट के अपने करीब 15 साल के करियर में 38 शतक और 52 अर्द्धशतकीय पारियां खेलने वाले संगाकारा को श्रीलंका के सबसे महान क्रिकेटरों में गिना जाता है। संगा के कोच तो उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन तक से करते हैं, लेकिन संगा इसे सही नहीं मानते। वैसे सर डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 12 दोहरे शतक हैं जबकि कुमार संगकारा के नाम 11 दोहरे शतक।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में संगकारा सचिन (15921 रन), रिकी पॉन्टिंग (13378 रन), ज़ैक कैलिस (13289 रन), राहुल Dravid (13288 रन) के बाद पांचवें नंबर पर (संगाकारा- 12400 रन) पर आते हैं। 37 साल के संगा का टेस्ट औसत 57.4 रहा और इस लिहाज़ से वो दुनिया के दस टॉप बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। फिर भी संगा पूरी विनम्रता से गेंदबाज़ों को सम्मान देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com