विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2021

ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं

IPL 2021, T20 World Cup: बहुत ही हैरानी की बात है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया, लेकिन बेहतर करने वालों को टीम में क्या, रिजर्व तक में नहीं रखा गया.

ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं
T20 World Cup: बुमराह का आईपीएल में इकॉनमी रेट तुलनात्मक रूप से ज्यादा दिखायी पड़ता है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यहां नियम अलग-अलग हैं !!
चहल को बेहतर न करने पर टीम में जगह नहीं
पर बेहतर करने वालों को क्यों टीम में जगह नहीं ??
नयी दिल्ली:

IPL 2021: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अपने आखिरी पड़ाव की ओर चल पड़ी है. दूसरे चरण में विश्व कप टीम में चयनित कई खिलाड़ी बुरी तरह जूझते नजर आए, तो कुछ ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. मसलन यहां कई ऐसे युवा गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अनुभवी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे बडे़ नामों को पीछे छोड़ दिया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन तीनों ही सीमरों में कोई भी विश्व कप के लिए चयनित भारतीय टीम में जगह नहीं बना सका है. भारतीय टीम की तो बात छोड़ दीजिए, इनमें से कोई रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं है. बहरहाल, अब जबकि अभी टीम बदलने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है, तो यह देखने वाली बात होगी कि इन सीमरों को सेलेक्टर कैसे विश्व कप के लिए समायोजित करते हैं. 

बता दें कि अभी तक मोम्मद शमी खेले 12 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. और उनका इकॉनमी-रेट 7.47 का रहा है, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार के हाल तो इतने खराब हैं कि उन्हें  लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. भुवी ने 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं और उनका इका.रेट 8.52 का रहा है, जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं रहा. और टी20 विश्व कप के नजरिए से भुवी का यह प्रदर्शन चिंतित करने वाला है, लेकिन आईपीएल के अभी तक के सफर में ऐसे तीन सीमर रहे, जो बड़े बॉलरों को पछाड़ने के बावजूद विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके. चलिए बारी-बारी से इनके प्रदर्शन के बारे में आपको बताते हैं.

ये भी पढ़ें 
'शाहरूख खान' ने फिल्मी शाहरूख के 'आइकॉनिक स्टाइल' में मनाया जश्न, देखकर प्रीति जिंटा झूम उठीं- Video
अंपायर ने दिया नॉट आउट, फिर भी क्रीज छोड़ पवेलियन लौटी भारतीय महिला बल्‍लेबाज, देखें Video
डे-नाइट टेस्ट में स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

इनमें हैट्रिकवीर हर्शल पटेल सबसे ऊपर हैं. 

नाम                मैच              ओवर           विकेट     इकॉ. रेट

हर्शल पेटल      11               40.2              26         8.57
आवेश खान     12               45.0              21         7.00
अर्शदीप          10              34.2              16          7.51

(नोट: ऊपर के आंकड़े शनिवार तक के हैं)

अभी तक शीर्ष पांच गेंदबाजों में सभी पेसर ही हैं और विश्व कप के लिए चुने गए बॉलरों में बुमरार और शमी जरूर शामिल हैं, लेकिन बुमराह तीसरे नंबर पर हैं और हर्शल और आवेश खान से पीछे ही हैं. अब देखने की बात यह होगी कि क्या बीसीसीआई श्रीलंका की तर्ज पर विश्व कप के लिए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाएगा. 

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com