Australia Women vs India Women, Only Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 5 विकेट पर 276 रन बनाए हैं. डिनर ब्रेक के समय भारत की स्थिति काफी मजबूत थी जिसने एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया था, 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई. इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई.
T20 World Cup: श्रीलंका ने अपनी विश्व कप टीम में किया "बड़ा बदलाव", क्या बीसीसीआई भी लेगा ऐसा फैसला
मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये. उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाये थे. उन्होंने एलिसे पैरी को 52वें ओवर में पूल शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया.
ये भी पढ़ें
यह खिलाड़ी रोहित को दे रहा है अगले "व्हाइट-बॉल" कप्तान बनने के लिए कड़ी चुनौती Video
श्रीलंका ने अपनी विश्व कप टीम में किया "बड़ा बदलाव", क्या बीसीसीआई भी लेगा ऐसा फैसला
जब धोनी ने इस घटना के लिए अश्विन को लगायी कड़ी फटकार, सहवाग ने किया खुलासा
मंधाना के द्वारा जमाए गए शतक ने खूब सुर्खिया बटोरी है. उनकी टीम की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) ने उनके द्वारा जमाए गए शतक को लेकर जो ट्वीट किया है वो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. हरलीन ने मंधाना की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऐलेक्सा (Alexa), प्लीज ये गाना प्ले करो- ओ हसीना जुल्फों वाली.'
Alexa please play: “oh haseena zulfo vali!!!” @mandhana_smriti pic.twitter.com/9wLeMhVIWB
— Harleen Kaur Deol (@imharleenDeol) October 1, 2021
Alexa please put @imharleenDeol on mute https://t.co/szmExAFOZg
— Smriti Mandhana (@mandhana_smriti) October 1, 2021
हरलीन के इस ट्वीट पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. तो वहीं, स्मृति मंधाना ने भी इसका दिलचस्प रिप्लाई किया है. मंधाना ने हरलीन के ट्वीट पर रिएक्ट किया और लिखा, ऐलेक्सा, प्लीज हरलीन को म्यूट (Mute) कर दो.' दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस दिलचस्प बातचीत ने फैन्स को दिल जीत लिया है.
कौन बनेगा T20 का कप्तान? रेस में रोहित आगे, राहुल के नाम की भी चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं