
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जारी World Cup 2023 में टीम के प्रदर्शन के लिए पूर्व क्रिकेटरों, मीडिया और फैंस से तीखी आलोचना झेल रहे हैं, लेकिन इससे इतर वह भारत दौरे का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट ऐसी हैं कि बाबर अगले महीने निकाह करने जा रहे हैं. और इसी के लिए वह भारत में मिले मौके को भुनाते हुए निकाह के लिए जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं. और उन्होंने खासे महंगे कपड़े और जेवर भी खरीदे हैं. और खबर पाकिस्तान के एक बड़े मीडिया हाउस की है, जिसके बाद बाबर आजम (Babar Azam Marriage) के निकाह को लेकर उनके चाहने वालों और सोशल मीडिया पर खासा शोर है.
पाक कप्तान ने खरीदी इतने लाख की शेरवानी
पाकिस्तान के अग्रणी मीडिया हाउस की खबर के अनुसार बाबर ने भारत में निकाह के लिए सात लाख रुपये की शेरवानी खरीदी है. साथ ही, उन्होंने महंगे जेवरात भी खरीदे हैं. हाल ही में विश्व कप से पहले पाकिस्तान के एक और स्टार क्रिकेटर और लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी ने पूर्व क्रिकेट शाहिद आफरीदी की बेटी के साथ निकाह किया था.
कप्तानी पर मंडरा रहा है खतरा
World Cup में पाकिस्तान की पिछले दिनों भारत और फिर अफगानिस्तान से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर बुरी तरह बाबर आजम की कप्तानी को लेकर बरसे थे. इसमें दो राय नहीं कि बाबर की कप्तानी मेगा इवेंट में अच्छी नहीं रही और उन्होंने कई खराब निर्णय लिए. और इन फैसलों से पाकिस्तान के सफर पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा. और खबरें ऐसी हैं कि PCB के अधिकारियों ने बाबर का फोन उठना बंद कर दिया है और आने वाले समय में उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया में बाबर के निकाह को लेकर खासा शोर है
Samaa News reports that Babar Azam bought Sherwani for his Marriage in India.#BabarAzam #CWC2023 #WorldCup2023 pic.twitter.com/5AvGdfD17v
— Shaharyar Ejaz (@SharyOfficial) November 3, 2023
बाबर के चाहने वालों में खासा उत्साह है..बाबर ने इस मामले पर मुंह नहीं खोला है
Babar Azam has reportedly acquired jewelry from India for his upcoming wedding, which is anticipated to take place later this year
— Cric Bash (@cricbashnews) November 3, 2023
.
.
.#babarazam #marriage #CricketTwitter #cricbash #CWC23 #INDvsSL #RishabhPant #Shreyas #rfanPathan #PAKvsNZ #Kohli #T20WorldCup pic.twitter.com/ZN1QcrBfkM
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं