पूर्व ओपनर और इन दिनों कमेंटरी में जलवा बिखेर रहे आका चोपड़ा ने आगामी World Cup 2023 के लिए घोषित होने वाली भारतीय टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर अपने विचार सामने रखे हैं. चोपड़ा का कहना है कि संजू की विश्व कप में भागीदारी पूरी तरह इस पर केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस पर निर्भर करेगी, जो इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में खुद फिट करने में जी-जान से जुटे हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि इस समय अगर केएल राहुल उपलब्ध हो जाते हैं, तो फिर मुझे सैमसन तस्वीर में नजर नहीं आते. मुझे नहीं लगता कि इस सूरत में वह Asia Cup 2023 की टीम में भी जगह बना पाएंगे.
आकाश ने कहा कि सैमसन अभी भी 28 साल के हैं और यह बात केएल को लेकर नहीं कही जा सकती. 31 साल का होने का मतलब है कि कोई भी शख्स धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी दौर की तरफ बढ़ चला है. और यह बहुत ही ज्यादा संदिग्ध है कि केएल राहुल 2027 में होने वाले विश्व कप तक खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी टूर्नामेंटों में सैमसन को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. अगले साल टी20 विश्व कप भी होना है. उसके बाद भी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जाएगी. सैमसन ने विंडीज के खिलाफ एक वनडे में चूकने के बाद तीसरे मुकाबले में 48 गेंदों पर 51 रन बनाए थे.
आकाश भले ही सैमसन के लिए ऐसा कह रहे हों, लेकिन अब तिलक वर्मा के उभार के बाद नंबर चार को लेकर एक अलग की थ्योरी चल पड़ी है. और इससे कप्तान रोहित शर्मा ने भी इनकार नहीं किया है. सच यह है कि अब सैमसन को इस नंबर के लिए तिलक वर्मा से मुकाबला करना पड़ेगा. जहां विंडीज के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों में तिलक वर्मा ने अपनी शीर्ष स्तरीय बल्लेबाजी से इस बहस को एक नई दिशा दे दी, तो वहीं सैमसन फ्लॉप होकर आलोचकों के निशाने पर हैं. सैमसन शुरुआती दोनों ही मैचों में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, तो तीसरे मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. अब आखिरी दो मैचों पर आलोचकों की उन पर कड़ी नजर रहेगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं