IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होनी है. यह लगातार तीसरा साल होगा, जब आईपीएल नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी. मगंलवार को होने वाले ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि उलपब्ध स्लॉट 77 है. इस बार मिनी ऑक्शन है और विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के उपलब्ध नहीं होने के कारण कैमरन ग्रीन फायदे की स्थिति में रह सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स तथा चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीम इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे वेंकटेश अय्यर और इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पर भारी-भरकम बोली लग सकती है.
नीलामी में 10 टीम 77 खिलाड़ियों को खरीदने उतरेंगी और सभी टीम के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है. मुंबई इंडियन्स की नीलामी में अधिक भूमिका नहीं होगी क्योंकि उसके पास सिर्फ दो करोड़ 75 लाख रुपये उपलब्ध हैं और वह कुछ अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ियों को उनके आधार मूल्य पर ही खरीद पाएगी. हालांकि, मुंबई का स्क्वाड पूरा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे अधिक 64 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है और उसकी नजरें टीम को नए सिरे से तैयार करने पर टिकी होंगी. टीम को 13 खिलाड़ियों को खरीदना है और नीलामी में उसे मुख्य रूप से चुनौती सुपरकिंग्स से मिलने की उम्मीद है जिसके पास 43 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है.
वहीं नीलामी का इतिहास रहा है कि शुरुआती सेटों में ही खिलाड़ियों पर अधिकतम पैसा बरसता है. ऐसे में पहले से लेकर पांचवें सेट तक के खिलाड़ियों पर बोली में अधिक रकम मिल सकती है. नीलामी में सबसे पहले पहले सेट में मौजूद खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसके बाद विकेटकीपर, ऑल-राउंडर, स्पिनर और तेज गेंदबाजों के सेट होंगे.
पहले सेट में कौन कौन
पहला सेट बल्लेबाजों का है और इसमें डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, डेविड मिलर, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ हैं. सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का बेस प्राइस 75 लाख है जबकि बाकी खिलाड़ियों का 2 करोड़.
Presenting the opening set of players to go under the hammer in #TATAIPL Auction 2026 🔨
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2025
Which batter would you like to see in your team? 🤔
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻 pic.twitter.com/oyPT6AdaUt
दूसरे सेट के खिलाड़ियों पर बरस सकता है पैसा
दूसरा सेट ऑल-राउंडर का है. इसमें गस एटिंकसन, वानिन्दु हसरंगा, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टोन, वियान मुल्डर और रचिन रवींद्र हैं. दीपक का बेस प्राइस 75 लाख है, जबकि मुल्डर का 1 करोड़. बाकी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
All-rounders 🤝 Game-changers
— IndianPremierLeague (@IPL) December 12, 2025
Who's your pick to be the most expensive of the lot? 🤔
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻 pic.twitter.com/hMm2dXpSh5
तीसरे सेट में विकेटकीपर पर लगेगी बोली
तीसरा सेट विकेटकीपर का है. इसमें फिन ऐलन, जॉनी बेयरस्टो, केएस भरत, क्विंटन डि कॉक, बेन डकेट, रहमानुल्लाह गुरबाज और जेमी स्मिथ हैं. फिन ऐलन, बेन डकेट और जेमी स्मिथ का बेस प्राइस 2 करोड़ का है, जबकि डि कॉक और बेयरस्टो का 1 करोड़ का, वहीं गुरबाज का 1.5 करोड़ का जबकि केएस भरत का 75 लाख है.
The X-factors behind the stumps 🧤
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2025
Who's your pick to don your team's colours in #TATAIPL 2026? 🤔
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻 pic.twitter.com/ufdwGLXYgi
किसका है चौथा सेट
चौथा सेट तेज गेंदबाजों का है. इस सेट में गेराल्ड कोएट्जी, आकाश दीप, जैकॉब डफ्फी, फजलहक फारूकी, मैट हेनरी, स्पेंसर जॉनसन, शिवम मावी, एनरिक नार्तजे, मथीक्षा पथिराना हैं. गेराल्ड कोएट्जी, जैकॉब डफ्फी, मैट हेनरी, एनरिक नार्तजे और मथीक्षा पथिराना का बेस प्राइस 2 करोड़ है, जबकि आकाश दीप और फजलहक फारूकी का 1 करोड़, स्पेंसन जॉनसन का 1 करोड़ 75 लाख, और शिवम मावी का 75 लाख है.
Proven pace merchants 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2025
If you could have any 1⃣ in your team, who would it be? ✍️👇
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻#TATAIPL pic.twitter.com/sR7mKqeQyT
पांचवें सेट में है स्पिनर
पांचवें सेट में स्पिनर हैं. इस सेट में रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, अकील होसेन, मुजीब उर रहमान और एम थीकक्षाना हैं. राहुल चाहर को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है. राहुल का बेस प्राइस 1 करोड़ है.
Plenty of tricks in that list 🪄
— IndianPremierLeague (@IPL) December 14, 2025
Which spinner will draw the highest bid? 🤔
Follow the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻#TATAIPL pic.twitter.com/paT7t5EhNw
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं