खास बातें
- दूसरे दिन भारतीय बॉलरों का अच्छा प्रदर्शन
- ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469 रन
- मोहम्मद सिराज ने लिए 4 विकेट
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन क द ओवल में जारी WTC Final के दूसरे दिन का पहले सेशन तुलनात्मक रूप से टीम रोहित के लिए खासा अच्छा रहा. जहां पहले दिन भारत कंगारुओं दिन भर में तीन विकेट ही गिरा सका था, तो भारतीय बॉलरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसर दिन के शुरुआती सेशन में ही चार विकेट ले लिए. इस सीजन में भारतीय पेसरों ने बेहतर रवैया दिखाया, तो इसका इनाम भी उन्हें मिला. और पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) बॉस सौरव इस प्रदर्शन के लिए पेसरों को सराहा है.