इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का वनडे क्रिकेट से संन्यास एक शर्मनाक बात है. और यह सिर्फ बेन स्टोक्स से जुड़ा ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल से जुड़ा मसला है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल पूरी तरह से जैम पैक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल अपने खुद के टूर्नामेंट जोड़ती रहती है, जबकि हर बोर्ड फ्यूचर टूर प्रोग्राम चाहता है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन कर सकें.
यह भी पढ़ें: स्टोक्स के वनडे से संन्यास के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने जाहिर की यह बड़ी चिंता, बोले कि...
पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के एक अग्रणी अखबार के लिए लिखे कॉलम में लिखा कि खेल में और फोरमैट शामिल हो रहे हैं और आईपीएल और बड़ी हो रही है. इससे हुआ यह है कि इस पहलू ने खेल को बुरे हालात में ला खड़ा किया है. बहुत व्यस्त कार्यक्रम खेल को नुकसान पहुंचा रहा है. यह सही है कि सभी तरह की क्रिकेट को समर्थन हासिल है. और इन गर्मियों में इंग्लैंड में खेले जाने वाले सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं, लेकिन परेशानी यह है कि खिलाड़ियों को उनकी सीमा से आगे धकेला जा रहा है.
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
नासिर ने कहा कि इसका मतलब यही है कि बेन स्टोक्स को संन्यास का फैसला लेना था. वह सभी फोरमैटों में खेलते हैं और अब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. वह सभी फोरमैटों में अपना योगदान हर विभाग में देते हैं. रविवार के मैच में साफ दिखायी पड़ा कि स्टोक्स के घुटने में समस्या थी. उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स का संन्यास लेना बहुत ही शर्मनाक है क्योंकि यह वही स्टोक्स हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में सिर्फ तीन साल पहले इंग्लैंड प्रशंसकों को वे पल दिए, जिसे प्रशंसक हमेशा याद रखेंगे. पूर्व कप्तान ने लिका कि जिस अंदाज में अपनी पारी के दौरान स्टोक्स ने गीयर बदले. और फिर जैसा खेल सुपर ओवर में दिखाया, यह बताता है कि स्टोक्स वनडे में कितने शानदार क्रिकेटर हैं.
नासिर ने कहा कि जो कुछ भी बेन स्टोक्स ने किया, मैं उसका सम्मान करता हूं. मैं सोचता हूं कि मैं उन्हें कुछ ब्रेक लेने, कुछ द्विपक्षीय सीरीज से हटने के लिए उन्हें आश्वस्त कर सकता था. इससे उनका इस्तेमाल विश्व कप और बड़े टूर्नामेंटों के लिए किया जा सकता था. पूर्व कप्तान बोले कि स्टोक्स आसानी से अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में आसानी से बतौर बल्लेबाज खेल सकते थे.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं