आज मदर्स-डे के मौके पर पूरा देश इस कोरोनाकाल में अपने-अपने अंदाज में मां के प्रति भावनाओं का इजहार कर रहा है. आम से लेकर खास तक सोशल मीडिया पर मां से जुड़े अपने किस्से और कहानियां साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया है. जहां सचिन तेंदुलकर ने खुद को हमेशा प्यार करने के लिए मां का शुक्रिया अदा किया, तो सहवाग ने ट्विटर अकाउंट पर मां के लिए हिंदी में कविता साझा की.
36 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले PAK गेंदबाज ताबिश खान का अनोखा कमाल, 70 साल बाद हुआ ऐसा
Mothers are the ones who pray for you no matter how old you get. For them, you are always their child. Blessed to have two mothers in my life who have nurtured and loved me always.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 9, 2021
Wishing Aai and Kaku a very Happy #MothersDay, sharing some photos from the past. ???????? pic.twitter.com/x22BBvDDiC
तेंदुलकर ने लिखा, "आप चाहे कितने भी उम्रदराज हो जाएं, मां आपके लिए प्रार्थना करती है. उनके लिए आप हमेशा ही एक बच्चा होते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जीवन में दो मां मिलीं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार दिया.' सचिन ने कुछ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आई और काकू को मदर्स-डे की शुभकामनाएं."
राशिद खान के आलीशान घर को देखकर मोहित हुईं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, बोलीं- 'क्या पैलेस है..
घुटनों से रेंगते रेंगते
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 9, 2021
कब पैरों पर खड़ा हुआ,
तेरी ममता की छाओं में
जाने कब बड़ा हुआ!
काला टीका दूध मलाई
आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह
प्यार यह तेरा कैसा है?
सीधा साधा भोला भाला
मैं ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा
माँ, मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ! #MothersDay pic.twitter.com/akY97tZaVs
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी मां को सबसे बड़ी प्रेरणा बताया और सही मार्गदर्शन करने के लिए शुक्रिया अदा किया. रैना ने लिखा, 'हमेशा मेरी ताकत बनने और सही रास्ता दिखाने के लिए आपका शुक्रिया. आप हमेशा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा बनी रहेंगी. सभी मजबूत माओं को मदर्स-डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. #Loveyouma'. शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाले सदेंश में लिखा, "आप मेरी सबसे बड़ी गुरु और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो. हैप्पी मदर्स-डे मां
Thank you mom for always being my pillar of strength & showing me the right guidance. You will reamin my biggest inspiration! Wishing a very Happy #MothersDay to all the strong moms #LoveYouMa pic.twitter.com/gJfmFm7SSX
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) May 9, 2021
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं