अब यह तो आप जानते ही हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चंद दिन पहले ही देश भर में कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर की मार झेल रहे करोड़ों भारतीय लोगों की मदद के लिए पैसा जुटाने का अभियान शुरू किया था. विराट और अनुष्का ने इस फंड की स्थापना दिए दो करोड़ रुपये के दान से की थी. इन दोनों का लक्ष्य मदद के लिए सात दिन के भीतर सात करोड़ रुपये जुटाना था और उनके ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा हो गए थे. विराट की पहल के बाद कई खिलाड़ियों ने इस फंड के लिए रकम दान में दी और युजवेंद्र चहल ने भी इस फंड में 95,000 रुपये की रकम दान की, लेकिन यह रकम क्रिकेटप्रेमियों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है. फैंस ने सोशल मीडिया पर चहल की इस रकम का जमकर मजाक बनाया है और चहल को भांति-भांति प्रकार के ताने सुनने पड़ रहे हैं. चलिए आप जान लीजिए कि फैंस उनकी दान की गयी रकम को लेकर क्या-क्या कह रहे हैं.
36 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले PAK गेंदबाज ताबिश खान का अनोखा कमाल, 70 साल बाद हुआ ऐसा
वैेसे यह फैन कह तो एकदम सही रहा है
Yuzi Chahal donated 95,000 to the Ketto for the fund raise done by Virat Kohli and Anushka Sharma for the COVID-19 crisis in India.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2021
फैंस कह रहे है कि वह बड़ी रकम की उम्मीद कर रहे थे
Was expecting definitely a big amount nevertheless everything counts.
— Iamsanskruti (@iamsanskruti) May 8, 2021
राशिद खान के आलीशान घर को देखकर मोहित हुईं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर, बोलीं- 'क्या पैलेस है..
देखिए कैसे टांग खिंचायी हो रही है
Yuzi must be bankrupt after this.
— OreSeur (@seur_ore) May 8, 2021
वैसे इस रकम में सकारात्मक भाव रखने वाले भी कम नहीं हैं
Rcbians assemble!! Hope more players will comes forward and donate!!
— Srikanth Sandy (@SrikanthSandy8) May 8, 2021
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं