चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)
राजकोट:
सौराष्ट्र रणजी टीम में व्यापक बदलाव किए गए हैं। जहां टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है, वहीं उत्तरप्रदेश के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी और गुजरात के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी को पहले दो मैचों के लिए सौराष्ट्र टीम से बाहर कर दिया गया है।
जयदेव होंगे कप्तान
जयदेव शाह को टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद सौराष्ट्र की टीम ग्रुप ‘सी’ में खिसक गई है। आगामी रणजी ट्राफी सत्र में टीम को अपना पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है, जो एक अक्टूबर से माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर होगा।
टीम इस प्रकार है: जयदेश शाह, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, सागर जोगियानी, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावदा, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्र जडेजा, जयदेव उनादकट, चिराग जानी, अवि बरोत, वंदित जीवरजनी, मोहसिन दोदिया, दीपक पूनिया और अभिषेक भट्ट।
जयदेव होंगे कप्तान
जयदेव शाह को टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद सौराष्ट्र की टीम ग्रुप ‘सी’ में खिसक गई है। आगामी रणजी ट्राफी सत्र में टीम को अपना पहला मैच त्रिपुरा के खिलाफ खेलना है, जो एक अक्टूबर से माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर होगा।
टीम इस प्रकार है: जयदेश शाह, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, सागर जोगियानी, शेल्डन जैकसन, अर्पित वसावदा, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्र जडेजा, जयदेव उनादकट, चिराग जानी, अवि बरोत, वंदित जीवरजनी, मोहसिन दोदिया, दीपक पूनिया और अभिषेक भट्ट।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सौराष्ट्र रणजी टीम, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी, क्रिकेट, Saurashtra Ranji Team, Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja, Ranji Trophy, Cricket