विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

विकेटों के लिहाज से टीम इंडिया ने टी-20 में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

विकेटों के लिहाज से टीम इंडिया ने टी-20 में दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
आर अश्विन ने 8 रन देकर 4 विकेट लिए। (फोटो : BCCI)
टीम इंडिया ने रविवार को विकेट के लिहाज से टी-20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने दिनेश चंडीमल के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका टीम को 9 विकेट से पराजित किया। मेहमान टीम की ओर से रखे गए 83 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 37 गेंद शेष रहते हासिल किया।

टीम इंडिया ने इससे पहले चार मौकों पर आठ विकेट के अंतर से जीत हासिल की थी। रनों के लिहाज से बात करें तो टीम इंडिया ने वर्ष 2012 में इंग्‍लैंड को कोलंबो में 90 रन से हराया था।

विशाखापट्नम टी-20 में टीम ने जो एक विकेट गंवाया, वह रोहित शर्मा (13 रन) का था। इसके बाद शिखर धवन ने 46 और अजिंक्‍य रहाणे ने 22 रन पर नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को 9 विकेट की जीत दिला दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन टी-20 की सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया है।
 
      विकेट के लिहाज से भारत की पांच बड़ी जीत
टीम          जीत का अंतर   स्‍थान और वर्ष
श्रीलंका      9 विकेट विशाखापट्नम, 2016
आयरलैंड   8 विकेट नॉटिंघम, 2009
ऑस्‍ट्रेलिया    8 विकेट     मेलबर्न, 2012
पाकिस्‍तान   8 विकेट          कोलंबो, 2012
बांग्‍लादेश   8 विकेट       ढाका, 2014

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, टी-20 सीरीज, क्रिकेट, एमएस धोनी, आर अश्विन, टीम इंडिया, टी-20 क्रिकेट, India Vs Sri Lanka, Cricket, MS Dhoni, R Ashwin, Team India